Loading election data...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची आगमन आज, बंद रहेंगे शहर के कई निजी स्कूल

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन व ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर राजधानी के ज्यादातर निजी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे. वहीं, कुछ स्कूलों में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं समयानुसार चलेंगी़ कई स्कूलों में 12 सितंबर को होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है़ गुरुवार को डीपीएस रांची में 11वीं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 7:57 AM
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन व ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर राजधानी के ज्यादातर निजी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे. वहीं, कुछ स्कूलों में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं समयानुसार चलेंगी़
कई स्कूलों में 12 सितंबर को होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है़ गुरुवार को डीपीएस रांची में 11वीं और 12वीं की होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है़ यह परीक्षा अब 21 सितंबर को ली जायेगी़ संत मैरी स्कूल में 12 सितंबर को होनेवाली परीक्षा अब 16 सितंबर को होगी़ वहीं ऑक्सफोर्ड स्कूल में 11वीं और 12वीं की परीक्षा गुरुवार को समयानुसार ली जायेगी़
जो स्कूल बंद रहेंगे
ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना
संत जेवियर डोरंडा
संत मैरी
सुरेंद्रनाथ नाथ सेंटेनरी
संत फ्रांसिस
कैराली
मनन विद्या
लेडी केसी रॉय
लोयला बूटी व हिनू
शारदा ग्लोबल
फिरायालाल पब्लिक स्कूल
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके
जेके इंटरनेशनल स्कूल
टॉरियन वर्ल्ड
ऑक्सफोर्ड
डीएवी ग्रुप
डीपीएस रांची
बिशप नामकुम
जी एंड एच
सेवन स्टार्स एकेडमी हेहल
श्रद्धानंद बाल मंदिर
सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट
डीएवी नंदराज

Next Article

Exit mobile version