रांची : पीएम मोदी की मेडिकल टीम होगी छोटी, अब सात सदस्य होंगे
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर रिम्स द्वारा गठित मेडिकल टीम को छोटा कर दिया गया है. मेडिकल टीम में डॉक्टरों को पूर्ववत रखा गया है, लेकिन टीम से दो नर्स की बजाय एक सीनियर नर्स को ही रखने को कहा गया है. वहीं, दो अन्य कर्मचारियों को भी टीम से […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर रिम्स द्वारा गठित मेडिकल टीम को छोटा कर दिया गया है. मेडिकल टीम में डॉक्टरों को पूर्ववत रखा गया है, लेकिन टीम से दो नर्स की बजाय एक सीनियर नर्स को ही रखने को कहा गया है.
वहीं, दो अन्य कर्मचारियों को भी टीम से हटाया गया है. यानी एक टीम में अब 10 की जगह सात सदस्य ही रहेंगे. अन्य सभी निर्देश पूर्ववत रहेंगे. पहली टीम को पूर्व निर्धारित समय 5:30 बजे रिम्स के अधीक्षक कार्यालय से पुलिस लाइन जाना है, जहां से वह प्रधानमंत्री के कारकेड में शामिल हो जायेगी. जबकि, दूसरी टीम सात बजे अधीक्षक कार्यालय से सीधे कार्यक्रम स्थल पर रवाना होगी.