रांची : गिरते भू-जलस्तर पर 21 को मंथन करेंगे भूवैज्ञानिक

रांची : झारखंड समेत देश के अन्य हिस्सों में लगातार भू-जलस्तर गिर रहा है. आनेवाले समय में भू-जल प्रबंधन की चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए देशभर के 300 भूवैज्ञानिक 21 सितंबर को रांची में जुटेंगे. यह जानकारी सम्मेलन के संगठन सचिव अनल सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी सोसाइटी आॅफ जियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 9:05 AM
रांची : झारखंड समेत देश के अन्य हिस्सों में लगातार भू-जलस्तर गिर रहा है. आनेवाले समय में भू-जल प्रबंधन की चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए देशभर के 300 भूवैज्ञानिक 21 सितंबर को रांची में जुटेंगे.
यह जानकारी सम्मेलन के संगठन सचिव अनल सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी सोसाइटी आॅफ जियो सांइटिस्ट झारखंड तथा अंतरराष्ट्रीय हाइड्रोजियोलोजिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जायेगी. सीएमपीडीआइ के मयूरी सभागार में आयोजित होनेवाली इस संगोष्ठी का उदघाटन खान विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी करेंगे.
श्री सिन्हा ने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर से 52 शोध पत्र का प्रेजेंटेशन होगा. सम्मेलन के मुख्य वक्ता सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह तथा सीएमपीडीआइ के सीएमडी शेखर शरण होंगे.
इनके अलावा झारखंड सरकार की भूतत्व निदेशक कुमारी अंजलि, जीएसआइ के उप महानिदेशक जनार्दन प्रसाद, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के डॉ दीपांकर साहा, आइआइटी खड़गपुर के प्रोफेसर अशोक गुप्ता, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बी चौधरी, आइआइटी आइएसएम धनबाद के प्रोफेसर बीसी सरकार, केरल विश्वविद्यालय तथा अन्य संस्थानों के भूजल वैज्ञानिक उपस्थित होंगे. ये वैज्ञानिक खनन क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में पानी के गिरते स्तर व उसके निदान पर व्याख्यान देंगे.

Next Article

Exit mobile version