रांची : मैट्रिक की संपूरक परीक्षा में 46.37 फीसदी बच्चे सफल
इंटर कला संकाय में 71.8, कॉमर्स में 64.85 व साइंस में 63.53 फीसदी बच्चे सफल हुए रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बुधवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएट संपूरक परीक्षा-2019 का रिजल्ट बुधवार को जारी किया. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट jacresults.com पर देख सकते हैं. मैट्रिक संपूरक परीक्षा में राज्य […]
इंटर कला संकाय में 71.8, कॉमर्स में 64.85 व साइंस में 63.53 फीसदी बच्चे सफल हुए
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बुधवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएट संपूरक परीक्षा-2019 का रिजल्ट बुधवार को जारी किया. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट jacresults.com पर देख सकते हैं. मैट्रिक संपूरक परीक्षा में राज्य में सबसे बेहतर रिजल्ट पाकुड़ का रहा. मैट्रिक में कुल 39021 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 18097 सफल (46.37%) रहे. वहीं इंटर कला संकाय में 12948 में से 9297 परीक्षार्थी ( 71.8%), कॉमर्स में 5017 में से 3254 परीक्षार्थी (64.85%) व साइंस में 18718 में से 11893 परीक्षार्थी (63.53%) पास हुए.
कला संकाय में कोडरमा का रिजल्ट सबसे बेहतर : इंटर कला संकाय की परीक्षा में कोडरमा जिला का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा. कोडरमा के 90.70 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए. लातेहार का रिजल्ट सबसे खराब रहा. यहां के 42.980 फीसदी परीक्षार्थी ही पास हुए. वहीं सिमडेगा में 90 फीसदी, चतरा में 82.71, साहेबगंज में 81.42, दुमका में 78.99, पाकुड़ में 78.55, हजारीबाग में 77.61, गिरिडीह में 77.50 धनबाद में 75.28 व बोकारो में 71.20 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे.
साइंस में जामताड़ा राज्य में अव्वल :साइंस संकाय में जामताड़ा राज्य में पहले स्थान पर रहा. साइंस में सिमडेगा का रिजल्ट सबसे खराब रहा.
जामताड़ा के 81.26 व सिमडेगा के 43.82 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. वहीं गुमला के 80.17, देवघर के 79.59, सरायकेला के 77.50, गिरिडीह के 71.15 फीसदी बच्चे सफल रहे.
कॉमर्स में पाकुड़ का रिजल्ट 91.66 फीसदी : इंटर कॉमर्स संकाय में पाकुड़ के परीक्षार्थी राज्य में पहले स्थान पर रहे. पाकुड़ के 91.66 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. पलामू का रिजल्ट सबसे खराब रहा. पलामू के 33.89 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए.
मैट्रिक का जिलावार रिजल्ट
जिला प्रतिशत
लातेहार 67.251
पलामू 64.408
चतरा 61.457
सरायकेला 59.981
गोड्डा 59.364
लोहरदगा 58.778
देवघर 58.648
गढ़वा 57.943
पाकुड़ 55.858
पूर्वी सिंहभूम 54.424
प.सिंहभूम 53.490
साहेबगंज 50.146
सिमडेगा 48.575
बोकारो 46.524
रांची 44.952
गुमला 43.947
जामताड़ा 41.796
गिरिडीह 37.619
खूंटी 36.619
रामगढ़ 35.755