Advertisement
रांची : सड़क के किनारे लोकल हेलमेट बेचनेवालों की चांदी
रांची : देश भर में एक सितंबर से मोटरयान (संशोधन) बिल लागू होने के बाद से लोगों में इसका खौफ दिख रहा है. नये नियम के तहत दोपहिया चलानेवाले के अलावा उसके पीछे बैठनेवाले के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है. इसी का असर है कि हर दोपहिया चालक आज हेलमेट पहने दिख […]
रांची : देश भर में एक सितंबर से मोटरयान (संशोधन) बिल लागू होने के बाद से लोगों में इसका खौफ दिख रहा है. नये नियम के तहत दोपहिया चलानेवाले के अलावा उसके पीछे बैठनेवाले के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है. इसी का असर है कि हर दोपहिया चालक आज हेलमेट पहने दिख रहा है. लेकिन इस मामले में भी ज्यादातर लोग लापरवाही दिखा रहे हैं.
चालान कटने के डर से ज्यादातर लोग लोकल और नॉन ब्रांडेड हेलमेट खरीद रहे हैं. नये यातायात नियम के लागू होने के बाद से राजधानी रांची में हेलमेट की बिक्री बढ़ गयी है. हालांकि, सड़क किनारे फुटपाथ पर बिकनेवाले लोकल और नॉन ब्रांडेड हेलमेट की गुणवत्ता बेहद खराब होती है.
नॉन ब्रांडेड हेलमेट 250 रुपये से शुरू : नॉन ब्रांडेड हेलमेट 250 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक में मिल रहा है. सड़कों के किनारे ऐसे हेलमेट मिल रहे हैं.
जबकि, यह हेलमेट गुणवत्ता के मानक पर खरा नहीं उतरते हैं. जबकि, ब्रांडेड हेलमेट 800 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक में मिल रहा है. हेलमेट की बिक्री करने वाले दुकानदारों का कहना है कि पहले हर दिन 15 हेलमेट की बिक्री करते थे. आज के समय में यह बिक्री बढ़ कर 22-25 हो गयी है.
कार्टून कैरेक्टर वाले हेलमेट की भी डिमांड : नये यातायात नियम के तहत दोपहिया पर बैठे चार साल से अधिक उम्र के बच्चों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है. ऐसे में बाजार में बच्चों के लिए भी खास हेलमेट दिख रहा है. खासकर कार्टून कैरेक्टर वाले हेलमेट लाये गये हैं. बच्चों के लिए ब्रांडेड कंपनियों के हेलमेट 800 रुपये से शुरू है, जबकि नॉन ब्रांडेड हेलमेट लगभग 400 रुपये से शुरू है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement