चालान का साइड इफेक्ट : पेट्रोल-डीजल की बिक्री 20 प्रतिशत तक घटी
जांच में पकड़े जाने के डर से वाहन लेकर कम ही निकल रहे लोग रांची : यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ जाने के डर से लोग वाहन लेकर कम निकल रहे हैं. खासकर वैसे लोग, जिनके वाहनों के कागजात अपडेट नहीं हैं. इसका नतीजा यह हुआ है कि राजधानी […]
जांच में पकड़े जाने के डर से वाहन लेकर कम ही निकल रहे लोग
रांची : यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ जाने के डर से लोग वाहन लेकर कम निकल रहे हैं. खासकर वैसे लोग, जिनके वाहनों के कागजात अपडेट नहीं हैं. इसका नतीजा यह हुआ है कि राजधानी में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी है. कुछ पेट्रोल पंपों में तो बिक्री 50 प्रतिशत तक कम हो गयी है.
जिस क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग ज्यादा की जा रही है, वहां के नजदीकी पंपों में बिक्री पर ज्यादा असर पड़ा है. यहीं नहीं, वाहनों में हवा लेने के लिए भी भीड़ कम हो गयी है. पेट्रोल पंपों पर स्थित पॉल्यूशन सेंटरों में भीड़ अधिक होने के कारण लोग संबंधित पेट्रोल पंप पर जाने से कतरा रहे हैं.
कुछ पेट्रोल पंपों पर तो आधी हो गयी बिक्री
हरमू रोड स्थित एचपी दुलारी पंप के प्रोपराइटर नरेंद्र कुमार कहते हैं कि जुर्माने के डर का असर यह है कि पहले हर दिन औसतन 4,500 से 5,000 लीटर पेट्रोल की बिक्री होती थी. आज बिक्री घट कर 2200-2500 लीटर हो गयी है.
जबकि डीजल की बिक्री 3,500 लीटर से घट कर 1,000 से 1,500 लीटर पर आ गयी है. वहीं, गाड़ीखाना चौक के निकट स्थित आइओसी शक्ति पेट्रोल पंप के प्रवीण चौधरी कहते हैं कि हर दिन 7,000 से 7,200 लीटर पेट्रोल की बिक्री होती थी. लगभग 15-20 प्रतिशत की कमी आ गयी है.
इसी प्रकार, कोकर स्थित एचपी चड्ढा पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर पुनीत चड्ढा कहते हैं कि लोग वाहन लेकर कम निकल रहे हैं. यही कारण है कि हर दिन होने वाले पेट्रोल की बिक्री 4,000 लीटर से घट कर 3,000 से 3,200 लीटर और डीजल की बिक्री 8,000 लीटर से घट कर 5,000 से 5,500 लीटर हो गयी है.
हेलमेट ने दो सचिवालय कर्मियों की बचायी जान
रांची : नये नियम के तहत दोपहिया पर बैठे दोनों व्यक्ति के लिए हेलमेट पहनाना अनिवार्य है. इसी नियम ने दो सचिवालयकर्मियों की जान बचा ली. गुरुवार शाम 4:30 बजे एक ही बाइक पर ड्यूटी से लौट रहे दोनों कर्मचारी धुर्वा गोलचक्कर के समीप डिवाइडर से टकरा गये. दोनों पे हेलमेट पहना था, इसलिए उनकी जान बच गयी. दानों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इधर, खेलगांव के पास बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. इनमें सालन निवासी सोनू महतो (38) व सोनू मुंडा(21) शामिल हैं.