बेड़ो : दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर

बेड़ो : रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव-चचगुरा मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में बाइक सवार सुरेंद्र गोप की मौत हो गयी. वहीं बबलू गोप इलाजरत है. सुरेंद्र (पिता दिलमोहन गोप) बेड़ो के केना भीठा का रहनेवाला था. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 9:11 AM
बेड़ो : रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव-चचगुरा मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में बाइक सवार सुरेंद्र गोप की मौत हो गयी. वहीं बबलू गोप इलाजरत है.
सुरेंद्र (पिता दिलमोहन गोप) बेड़ो के केना भीठा का रहनेवाला था. जबकि बबलू (पिता राचो गोप) घाघरा (बेड़ो) का निवासी है. दोनों कुरगी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक (जेएच01एएल-0203) को हाइवा (जेएच01सीएक्स-0178) ने चपेट में ले लिया. घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया. सुरेंद्र व बबलू का दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद बाइक को हाइवा लगभग 200 मीटर घसीटते हुए ले गया. इटकी पुलिस ने ट्रक व बाइक जब्त कर लिया है.