रांची : रसोइया, जलवाहक, झाड़ूकश और दफ्तरी का परिणाम जारी

रांची : जैप और आइआरबी में चतुर्थवर्गीय पदों के लिए रसोइया, जलवाहक, नाई, झाड़ूकश व दफ्तरी का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया है.रसोइया में अनारक्षित श्रेणी से 45, एसटी कैटगरी से सात, एसटी से 19, बीसी-1 से छह और बीसी-2 से सात अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. जलवाहक में अनारक्षित श्रेणी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 9:12 AM
रांची : जैप और आइआरबी में चतुर्थवर्गीय पदों के लिए रसोइया, जलवाहक, नाई, झाड़ूकश व दफ्तरी का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया है.रसोइया में अनारक्षित श्रेणी से 45, एसटी कैटगरी से सात, एसटी से 19, बीसी-1 से छह और बीसी-2 से सात अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. जलवाहक में अनारक्षित श्रेणी से 37, एससी से चार, एसटी से 12, बीसी-1 से सात और बीसी-2 से तीन का चयन हुआ है.
नाई में अनारक्षित श्रेणी से 14, एससी से चार, एसटी से छह, बीसी-1 से दो और बीसी-2 से एक अभ्यर्थी चयनित किये गये है. धोबी में अनारक्षित से 12, एससी से तीन, एसटी से छह, बीसी-1 से चार और बीसी-2 से दो का चयन किया गया है. झाड़ूकश में अनारक्षित श्रेणी से 28, एससी से छह, एसटी से 13, बीसी-1 से पांच और बीसी-2 से चार अभ्यर्थी चुने गये है.
वहीं, दफ्तरी में अनारक्षित श्रेणी से ही केवल चार लोगों का चयन किया गया है. बता दें कि चतुर्थवर्गीय नियुक्ति चयन पर्षद का अध्यक्ष सीटीसी मुसाबनी के एसपी नौशाद आलम को बनाया गया था. इन्होंने शारीरिक जांच, लिखित व व्यावहारिक परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों की सूची बनाकर जैप आइजी सुधीर कुमार झा को भेजी थी. इनके स्तर पर भेजी गयी सूची पर मुहर लगाये जाने के बाद परिणाम जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version