Advertisement
रांची : समय सीमा तय कर ओबीसी का आरक्षण 27% करे सरकार : आजसू
रांची : आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह राज्य के मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि सरकार समय सीमा तय कर ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत करे. साथ ही आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 73 प्रतिशत किया जाये. राज्य के एसटी को 32 प्रतिशत, एससी को 14 प्रतिशत एवं ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना […]
रांची : आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह राज्य के मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि सरकार समय सीमा तय कर ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत करे. साथ ही आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 73 प्रतिशत किया जाये. राज्य के एसटी को 32 प्रतिशत, एससी को 14 प्रतिशत एवं ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने अर्जुन मुंडा के शासन काल में उप मुख्यमंत्री की हैसियत से मंत्रिमंडलीय उपसमिति बना कर आरक्षण की सीमा 73 प्रतिशत करने की अनुशंसा की थी. प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु, केरल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश व बिहार समेत कई राज्यों में पिछड़ों का आरक्षण 30 से 50 प्रतिशत तक है.
आजसू पार्टी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल्द ही अपनी मांग रखेगी. उन्होंने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया. कहा कि झामुमो ने आरक्षण बढ़ाने को लेकर कुछ नहीं किया. अब चुनावी सभाओं में आरक्षण बढ़ाने को लेकर बयानबाजी कर ओछी राजनीति की जा रही है. मौके पर राज किशोर महतो, राजेंद्र मेहता, डाॅ देवशरण भगत समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement