रांची में बिजनौर गैंग सक्रिय, एक गिरफ्तार

रांची : रांची में यूपी का बिजनौर गैंग सक्रिय है. इसका खुलासा तब हुआ जब काेतवाली पुलिस ने गैंग के एक अपराधी सोना अंसारी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया़ वह कांटाटोली का निवासी है़ उसने पूछताछ में बताया कि गैंग में कुछ ऑटो चालक भी है़ं गैंग के कुछ अपराधी रेकी करने के बाद कीमती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 8:36 AM
रांची : रांची में यूपी का बिजनौर गैंग सक्रिय है. इसका खुलासा तब हुआ जब काेतवाली पुलिस ने गैंग के एक अपराधी सोना अंसारी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया़ वह कांटाटोली का निवासी है़ उसने पूछताछ में बताया कि गैंग में कुछ ऑटो चालक भी है़ं गैंग के कुछ अपराधी रेकी करने के बाद कीमती सामान लेकर चलने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे ऑटो में बैठाने का काम करते हैं. फिर उनका सामान गैंग के लोग उड़ा लेते है़ं
बुजुर्ग दंपती के उड़ा लिये थे साढ़े पांच लाख के गहने : कुछ दिनों पहले राजभवन से बूटी मोड़ जाने के दौरान गिरोह ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के बसंत बिहार हरमू निवासी बुजुर्ग दंपती का साढ़े पांच लाख के गहने उड़ा लिया था.
ब्रजकिशोर तिवारी पत्नी के साथ राजभवन के समीप बूटी मोड़ जाने के लिए ऑटो में सवार हुए थे़ उनके पास एक बैग रखा था जिसमें साढ़े पांच लाख रुपये के गहने रखे थे़ जब वे बूटी मोड़ पहुंचे तो देखा कि बैग गायब है. इसके बाद उन्होंने इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़

Next Article

Exit mobile version