Advertisement
रांची : बिग बैंग एज टेस्ट: बच्चों के लिए अपनी क्षमता पहचानने का मौका
रांची : फिटजी का बिग बैंग एज टेस्ट देश भर में 20 अक्तूबर 2019 को आयोजित किया जायेगा. यह टेस्ट उन छात्रों के लिए है, जो वर्तमान में कक्षा पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10 और 11 में हैं और 2020 में कक्षा छह, सात, आठ, नौ, 10, 11 और 12 में पहुंच जायेंगे. फिटजी […]
रांची : फिटजी का बिग बैंग एज टेस्ट देश भर में 20 अक्तूबर 2019 को आयोजित किया जायेगा. यह टेस्ट उन छात्रों के लिए है, जो वर्तमान में कक्षा पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10 और 11 में हैं और 2020 में कक्षा छह, सात, आठ, नौ, 10, 11 और 12 में पहुंच जायेंगे. फिटजी का बिग बैंग एज टेस्ट छात्रों को असीमित अवसर प्रदान करता है.
इस टेस्ट से फिटजी में छात्रवृत्ति के साथ कम से कम फीस पर दाखिला लेने का मौका मिलता है. टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.bigbangedge.com पर लॉगइन करें. 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रशन करने पर छात्रों को मात्र 500 रुपये की फीस जमा करनी होगी. मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए
www.fiitjeelogin.com/mobile पर लॉगइन करें. अधिक जानकारी के लिए फिटजी के हरि ओम टॉवर सेंटर, सर्कुलर रोड या एसओपी डोरंडा सेंटर से संपर्क किया जा सकता है.
रांची सेंटर का फोन नं. 0651-2563187/88/89/90 व जमशेदपुर का फोन नं. 6206465250 है.
2026 छात्रों को मिली नौकरी : गत वर्ष प्लेसमेंट सीजन के दौरान वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 719 कंपनियों ने दौरा किया था. इस वर्ष अभी तक 245 कंपनियों ने विजिट किया है और 2026 छात्रों को नौकरी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement