रांची : शैक्षणिक भ्रमण पर मैसूर व बेंगलुरु गये 929 बच्चे

रांची : मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चे शुक्रवार को बेंगलुरु व मैसूर के लिए रवाना हुए. दल में 929 विद्यार्थी व 55 शिक्षक शामिल हैं. बच्चों को हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. बच्चे पहले बेंगलुरु, फिर मैसूर जायेंगे. बेंगलुरु में लालबाग, बॉटेनिकल गार्डन, बन्नेर घट्टा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 8:44 AM
रांची : मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चे शुक्रवार को बेंगलुरु व मैसूर के लिए रवाना हुए. दल में 929 विद्यार्थी व 55 शिक्षक शामिल हैं. बच्चों को हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. बच्चे पहले बेंगलुरु, फिर मैसूर जायेंगे. बेंगलुरु में लालबाग, बॉटेनिकल गार्डन, बन्नेर घट्टा व बायोलॉजिकल पार्क घूमेंगे. वहीं, मैसूर में मैसूर पैलेस, बोंजाई गार्डन व वृंदावन गार्डन घूमेंगे. भ्रमण कर 20 सितंबर को बच्चे लौटेंगे.
ट्रेन को झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक उमाशंकर सिंह, झारखंड स्टेट इंचार्ज क्वालिटी एजुकेशन डॉ अभिनव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार, आइआरसीटीसी के युवराज मिंज, क्रांति पी सावरकर, संजीव कुमार, योगेश कुमार, राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बच्चों का तीन दल अलग-अलग जगह शैक्षणिक भ्रमण पर गया था. बच्चे हैदराबाद, दिल्ली, अमृतसर व जयपुर गये थे. मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत प्रति वर्ष राज्य के चार हजार बच्चों को देश के विभिन्न शहरों का भ्रमण कराया जाता है.

Next Article

Exit mobile version