अनगड़ा : बगैर पूछे खाना खा गया गुस्से में चाचा ने ली जान

घटना तीन दिन पहले की आरोपी गिरफ्तार अनगड़ा : थाना क्षेत्र के सुदूर फतेहटोली में शराब के नशे में धुत बिगल मुंडा (65) ने अपने भतीजे कृष्णा मुंडा (22 वर्ष) के सिर व गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. घटना तीन दिन पहले की है. गुरुवार को सूचना मिलने पर पुलिस फतेहटोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 8:49 AM
घटना तीन दिन पहले की आरोपी गिरफ्तार
अनगड़ा : थाना क्षेत्र के सुदूर फतेहटोली में शराब के नशे में धुत बिगल मुंडा (65) ने अपने भतीजे कृष्णा मुंडा (22 वर्ष) के सिर व गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. घटना तीन दिन पहले की है. गुरुवार को सूचना मिलने पर पुलिस फतेहटोली पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. पुलिस ने आरोपी बिगल मुंडा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. वहीं हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया है.
डराने के लिए लाया था कुल्हाड़ी, चाचा ने उसी से मार डाला : बताया गया कि बिगल मुंडा अपने घर में अकेले रहता था. उसके द्वारा बनाये गये भोजन को उसका भतीजा कृष्णा मुंडा बगैर उससे पूछे घर में घुसकर खा गया था.
कृष्णा भी नशे में था. इसी बीच वहां बिगल पहुंच गया. दोनों में कहासुनी होने लगी. कृष्णा अपने घर से कुल्हाड़ी ले आया व बिगल को डराने का प्रयास किया. बिगल ने कुल्हाड़ी छीनकर कृष्णा मुंडा के सिर पर दे मारा. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस को घटना की जानकारी मृतक के पिता करमा मुंडा ने दी. करमा ने बताया कि वह चार दिन से मेहमान के घर बाहेया गया हुआ था.
उसकी बेटी भी सहेली के घर में करमा पर्व मनाने गयी थी. बेटा कृष्णा घर में अकेले था. गुरुवार को घर लौटने पर उसने कृष्णा को घर में नहीं पाया. बड़े भाई के घर जाने पर उसने अपने पुत्र का शव देखा. पूछने पर बड़े भाई बिगल ने उसकी हत्या की कहानी बतायी. शव सड़ गया था और उसमें से दुर्गंध आ रही थी. इससे पूर्व बिगल ने अपने टोले में कई लोगों को घटना की जानकारी दी थी, लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी.

Next Article

Exit mobile version