गरीब लोगों के लिए खादगढ़ा बस स्‍टैंड के पास बना आश्रयगृह, नगर विकास मंत्री ने किया उद्घाटन

रांची : शनिवार 14 सितंबर को नगर विकास एवं आवास विभाग से क्रियान्वित योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीब बेघरों के लिए खादगढ़ा बस स्‍टैंड के पास आश्रयगृह भवन (महिला/पुरुष) का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सी पी सिंह और रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने फीता काटकर किया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 10:47 PM

रांची : शनिवार 14 सितंबर को नगर विकास एवं आवास विभाग से क्रियान्वित योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीब बेघरों के लिए खादगढ़ा बस स्‍टैंड के पास आश्रयगृह भवन (महिला/पुरुष) का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सी पी सिंह और रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने फीता काटकर किया. मौके पर वार्ड नंबर 13 की पार्षद पूनम देवी भी मौजूद थीं.

इस दौरान श्री सिंह ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में इन आश्रय गृहों में गुंडा व मवाली का जमावड़ा न लगे, इस बात का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनायें कि यहां रहनेवाले लोगों को यह घर जैसा लगे.

मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पार्षद पूनम देवी, सिटी मैनेजर बिजेंद्र कुमार, सिटी मिशन मैनेजर नीरज कुमार आदि उपस्थित थे. दोनों आश्रय गृह में 50-50 बेड लगाये गये हैं

Next Article

Exit mobile version