जनाक्रोश से घबरा सरकार का समर्पण : झामुमो

रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा तीन माह तक नये ट्रैफिक नियम के तहत जुर्माना नहीं वसूलने का निर्देश सरकार के संवैधानिक निर्णय पर सवाल खड़े करते हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए और जनक्रोश से घबरा कर सरकार ने समर्पण किया है. महाराष्ट्र सरकार ने परिवहन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2019 12:39 AM

रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा तीन माह तक नये ट्रैफिक नियम के तहत जुर्माना नहीं वसूलने का निर्देश सरकार के संवैधानिक निर्णय पर सवाल खड़े करते हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए और जनक्रोश से घबरा कर सरकार ने समर्पण किया है.

महाराष्ट्र सरकार ने परिवहन विभाग के इस आदेश को खारिज कर दिया़ गुजरात ने भी इसमें संशोधन कर डाला. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि यहां कानून का राज रहेगा या राजनैतिक सुविधा के अनुसार नियमों को परिभाषित किया जायेगा.
चुनावी एजेंडे के तहत दी गयी है राहत : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 से तीन माह तक राहत दिये जाने की घोषणा को भाजपा के चुनावी एजेंडा के तहत उठाया गया कदम बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह घोषणा कर जनता से सहानुभूति का वोट बंटोरना चाहते हैं, जिसे राज्य की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी.
सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत : भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री द्वारा संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 के प्रावधानों को राज्य में तीन महीने तक स्थगित करने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को राहत मिलेगी. अगले तीन महीनों तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा सड़क नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इससे लोगों में जागरूकता आयेगी.

Next Article

Exit mobile version