रांची : प्रोन्नति व पद सृजन मामला सरकार के समक्ष रखेंगे
सचिवालय सेवा के पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखायी रांची : झारखंड सचिवालय सेवा संघ के पदाधिकारी रविवार को डोरंडा स्थित मत्स्य विभाग के सभागार में जमा हुए. यहां आयोजित सभा में सारे सदस्यों ने कहा कि उनकी प्रोन्नति व पद सृजन के मामले को सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जायेगा. महासचिव पिकेश कुमार सिंह ने […]
सचिवालय सेवा के पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखायी
रांची : झारखंड सचिवालय सेवा संघ के पदाधिकारी रविवार को डोरंडा स्थित मत्स्य विभाग के सभागार में जमा हुए. यहां आयोजित सभा में सारे सदस्यों ने कहा कि उनकी प्रोन्नति व पद सृजन के मामले को सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जायेगा.
महासचिव पिकेश कुमार सिंह ने कहा कि सही प्लेटफार्म से यह मांग रखने का फैसला हुआ है. अगर जरूरत पड़ी, तो आंदोलन भी किया जायेगा. मौके पर विनय कुमार वर्णवाल व संयुक्त सचिव अवध किशोर भगत द्वारा आमसभा का एजेंडा प्रस्तुत किया गया. उन्होंने संघ के कार्यों को सबके सामने रखा. पूर्व महासचिव ध्रुव प्रसाद ने भी मांगों का समर्थन किया. संचालन संयुक्त सचिव नीतिन कुमार ने किया.
मौके पर पप्पू कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, रोहित ऑगस्टीन सोरेन, राम प्रकाश मंडल, मनीष कांत, हेमंत कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, ब्रजेश कुमार, सौरभ कुमार, कुणाल श्रीवत्स पराशर, विजय कुमार, अनुराधा कुमारी, रविंद्र कुमार वर्णवाल, ओम प्रकाश आदि ने अपनी बातें रखी.