Loading election data...

रांची : विस्थापितों को उजाड़ने से पहले बसाने का हो रहा काम : सीएम

कुटे में नवनिर्मित आरएनआर कॉलोनी में हुआ पौधरोपण रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में विस्थापन प्रमुख समस्या रही है. विकास कार्यों के लिए लोगों की जमीन तो ले ली जाती है और उन्हें विस्थापित बनाकर छोड़ दिया जाता है. जमीन मालिक होते हुए वे विस्थापित कहलाते रहे, उन्हें जमीन के कागजात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 4:40 AM
कुटे में नवनिर्मित आरएनआर कॉलोनी में हुआ पौधरोपण
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में विस्थापन प्रमुख समस्या रही है. विकास कार्यों के लिए लोगों की जमीन तो ले ली जाती है और उन्हें विस्थापित बनाकर छोड़ दिया जाता है. जमीन मालिक होते हुए वे विस्थापित कहलाते रहे, उन्हें जमीन के कागजात नहीं दिये गये.
लेकिन हमारी सरकार का मानना है कि विकास कार्यों के लिए जमीन देनेवाला व्यक्ति ही असली मालिक है. उन्हें हम उजाड़ने से पहले बसाने का काम कर रहे हैं. उन्हें मालिक बनाया जा रहा है. विधानसभा की जमीन के विस्थापितों के लिए बनायी गयी कॉलोनी मिसाल है. श्री दास ने यह बातें रविवार को कुटे स्थित विधानसभा विस्थापितों की आरएनआर कॉलोनी में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कही.
कॉलोनी का नाम ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के नाम पर होगा: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कॉलोनी का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के नाम पर किया जायेगा. यह कॉलोनी अब ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव कॉलोनी के नाम से जानी जायेगी. इस कॉलोनी में सरकार ने पौधरोपण कर दिया है. अब आप सबों की यह जिम्मेवारी है कि इनकी देखरेख करें. पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का भी इस्तेमाल नहीं करना होगा.
महिलाएं सखी मंडल बनायें : मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की महिलाएं सखी मंडल बनायें. सरकार उन्हें प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ेगी. इस वर्ष नवंबर से राज्य की 40 हजार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा.
जो महिलाएं सखी मंडल से जुड़ी हुई हैं, उन्हें रेडी टू इट योजना से जोड़ा जा रहा है. अब ग्रामीण महिलाएं ही आंगनबाड़ी के लिए पौष्टिक आहार तैयार कर भेजेंगी. इससे राज्य के 500 करोड़ रुपये जो बाहर जाते थे, वे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ही रहेंगे.
14 जनवरी के बाद होगा गृह प्रवेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां थोड़ा बहुत काम बाकी रह गया है. जनवरी के पहले उन्हें पूरा कर लिया जायेगा. 14 जनवरी के बाद यहां गृह प्रवेश कराया जायेगा. कॉलोनी में ही स्किल डेवलपमेंट का कैंप लगाकर यहां की महिलाओं को हाउस कीपिंग, टेलरिंग व युवाओं को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिये जायेंगे.
नयी विधानसभा, सचिवालय भवन में इन्हें रोजगार मुहैया कराया जायेगा, ताकि ये घर पर रहते हुए ही काम कर सकें. कार्यक्रम में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी, भवन सचिव सुनील कुमार, हेड ऑफ फॉरेस्ट संजय कुमार, पीसीसीएफ शशि नंद कुलियार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version