झारखंड चेंबर चुनाव : टीम कुणाल 21 में से 18 सीट पर जीती, कुल 61.27% पड़े वोट
2902 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की नयी कार्यकारिणी के लिए रविवार को हुए चुनाव में टीम कुणाल ने बाजी मार ली है. टीम कुणाल 18-3 से विजयी हो गयी है. सबसे अधिक कुणाल अजमानी को 1593 वोट, राम बांगड़ को 1,514 और […]
2902 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की नयी कार्यकारिणी के लिए रविवार को हुए चुनाव में टीम कुणाल ने बाजी मार ली है. टीम कुणाल 18-3 से विजयी हो गयी है.
सबसे अधिक कुणाल अजमानी को 1593 वोट, राम बांगड़ को 1,514 और अश्विनी कुमार राजगढ़िया को 1,500 वोट मिले हैं. झारखंड चेंबर चुनाव समिति के चेयरमैन बिष्णु बुधिया और को-चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि झारखंड चेंबर चुनाव में कुल 2092 वोट पड़े. जबकि कुल 3,414 सदस्यों काे मतदान का अधिकार था. कुल 61.27 प्रतिशत वोट पड़े. मतों की गिनती के पहले कंप्यूटर और बॉक्स में डाले गये बैलेट की रैंडमली जांच की गयी. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी.
जीत पर पटाखे फूटे और मिठाइयां बांटी गयी : टीम कुणाल की जीत के बाद हरमू रोड में जम कर पटाखे फोड़े गये और मिठाइयां बांटी गयी. सदस्यों को जीत के बाद माला पहनायी गयी. जीत पर बधाइयाें का तांता लग गया था. कई सदस्य एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे.
सांसद ने खिंचवायी तस्वीरें, की सराहना : दोपहर 12:15 बजे सांसद संजय सेठ मतदान करने पहुंचे. मतदान करने के बाद उन्होंने सीए और सीएस छात्रों के साथ तस्वीरें भी खिंचवायी. श्री सेठ ने कहा कि इस बार चेंबर चुनाव में काफी बढ़िया इंतजाम किया गया है. फुलप्रूफ व्यवस्था की गयी है. इसी समय जेएमएम नेत्री डॉक्टर महुआ माजी भी पहुंचीं और वोट दिया.इस मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी वोट देने पहुंचे थे.
दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक जमकर पड़े वोट
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की नयी कार्यकारिणी का दोबारा चुनाव रविवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में हुआ. मतदान सुबह 9.15 बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला. मतदान शुरू होने में 15 मिनट का विलंब हुआ. सुबह में मतदाताओं की संख्या कम थी. सुबह 11 बजे तक 200 और दोपहर 12 बजे तक 409 वोट पड़े थे. फिर दोपहर 12 बजे के बाद से शाम पांच बजे तक जमकर वोट पड़े. भीड़ के कारण लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था.
30 बूथ बनाये गये थे : मतदान के लिए कुल 30 बूथ बनाये गये थे. 30 बूथ में से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चार और महिलाओं के लिए एक अलग बूथ था. मतदाताओं के आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था.
मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों के अलावा कई वाॅलेंटियर लगाये गये थे. मतदान के लिए सीए पंकज मक्कड़ और संदीप जालान के नेतृत्व में 45 सदस्यीय सीए और सीएस के छात्रों का सहयोग लिया गया. दोनों टीमों के प्रत्याशी सहित समर्थक मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते रहे.
पांच हेल्प डेस्क बनाये गये थे : मतदान की पूरी प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट भी उपस्थित थे. सदस्यों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए पहले ही एसएमएस के माध्यम से सीरियल नंबर और काउंटर नंबर भेजा गया था. मतदान स्थल पर पांच हेल्प डेस्क काउंटर भी बनाये गये थे. हर सदस्य के मतदान के बाद बैलेट का प्रिंट निकल रहा था. इसके बाद इसे एक बॉक्स में डाला जा रहा था.
पूर्व अध्यक्षों के बचे कामों को पूरा करेंगे : कुणाल
जीत के बाद कुणाल अजमानी ने कहा कि पूर्व अध्यक्षों के बाकी बचे कामों को पूरा करेंगे. व्यापार और उद्योग जगत के हित में सबके साथ मिल कर काम करेंगे. सभी सदस्यों का साथ लेकर चेंबर को और नयी उंचाइयों पर ले जाना है.
चुनाव में जीत-हार लगी रहती है : किशोर मंत्री
किशोर मंत्री ने कहा कि चुनाव में जीत और हार लगी रहती है. जिन व्यापारी और उद्यमियों ने हम पर भरोसा जताया है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उनकी जो भी समस्यायें होंगी, उसका समाधान कराने में हम हमेशा तत्पर रहेंगे.
समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ते गये वोटर
दिन के 11 बजे 200
दोपहर 12 बजे 409
दोपहर 1.05 बजे 750
दोपहर 2 बजे 1000
दोपहर 3 बजे 1400
शाम 4.05 बजे 1777
शाम 4.35 बजे 1903
शाम 5.05 बजे 2011
शाम 5.30 बजे 2050
शाम 6.00 बजे 2092
हरमू रोड पर लगातार लग रहा था जाम
हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में चुनाव के कारण भीड़ काफी बढ़ गयी थी. सड़कों पर दोपहर 12:30 बजे से लगभग 3.30 बजे तक रुक-रुक कर जाम लग जा रहा था. वाहनों की लंबी कतार लग रही थी. सड़क पर सदस्यों की भीड़ और सड़कों के किनारे वाहन लगे होने से जाम लगा रहा
चेंबर उपाध्यक्ष नहीं दे पायीं वोट : मतदान का समय शाम छह बजे तक था. शाम 5.45 बजे मारवाड़ी भवन का गेट बंद कर दिया गया था.
अंतिम वोट चुनाव समिति के को-चेयरमैन पवन शर्मा ने दिया. वहीं चेंबर की उपाध्यक्ष सोनी मेहता शाम 6.08 बजे मतदान के लिए पहुंचीं. उन्होंने चेयरमैन से आग्रह किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि समय खत्म हो गया है. बूथ नंबर 10, 14, सात और छह में कुल 100-100 वोट पड़े. 100-100 वोट पड़ने पर कंप्यूटर को लॉक कर दिया गया.