रांची के प्रवीण की पेंटिंग पीएमओ करेगा नीलाम

रांची : पीएम नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों को अब लोग अपना बना सकेंगे. पीएमओ ने उपहारों की ऑनलाइन नीलामी करने का निर्णय लिया है. इसमें रांची के वाटर कलर पेंटिंग एक्सपर्ट प्रवीण कर्मकार की पेंटिंग भी शामिल है. इस नीलामी में प्रवीण की वह तसवीर चिह्नित की गयी है, जिसे उन्होंने पीएम को आयुष्मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 5:34 AM
रांची : पीएम नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों को अब लोग अपना बना सकेंगे. पीएमओ ने उपहारों की ऑनलाइन नीलामी करने का निर्णय लिया है. इसमें रांची के वाटर कलर पेंटिंग एक्सपर्ट प्रवीण कर्मकार की पेंटिंग भी शामिल है.
इस नीलामी में प्रवीण की वह तसवीर चिह्नित की गयी है, जिसे उन्होंने पीएम को आयुष्मान योजना की शुरुआत के दौरान प्रभात तारा मैदान में भेंट की थी. इस तसवीर में झारखंड की एक महिला से प्रधानमंत्री आशीर्वाद लेते नजर अा रहे हैं. पेंटिंग के बैकग्राउंड में जगन्नाथ मंदिर भी दिख रहा है. ऑनलाइन वेबसाइट पर इस तसवीर की कीमत 1.5 लाख रुपये तय की गयी है. नीलामी तीन अक्तूबर की शाम पांच बजे तक हाेगी.

Next Article

Exit mobile version