रांची : श्रम विभाग ने मजदूरों को शर्ट-पैंट और साड़ी देने के लिए री टेंडर कर दिया है. 23 सितंबर को टेंडर खोलने की तारीख रखी गयी है. टेंडर की पूर्व निर्धारित शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पांच करोड़ के सालाना टर्न ओवर वाली ट्रेडिंग कंपनियां और 1,000 करोड़ रुपये सालाना से ऊपर टर्नओवर करने वाली मैनुफैक्चरिंग कंपनियां ही टेंडर में हिस्सा ले सकेंगी.
झारखंड राज्य भवन और अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित करीब चार लाख पुरुष मजदूरों को शर्ट-पैंट दिया जायेगा. वहीं, लगभग चार लाख महिला कामगारों को साड़ी दी जायेगी. पुरुष मजदूरों को शर्ट के लिए पॉलिएस्टर कॉटन की 2.25 मीटर और पैंट के लिए पॉलिएस्टर का ही 1.20 मीटर कपड़ा उपलब्ध कराया जायेगा. सभी जिलों में मजदूरों के लिए कपड़े भेजे जायेंगे. मजदूरों को कपड़े नि:शुल्क प्रदान किये जायेंगे, लेकिन उसकी सिलाई का पैसा कामगारों को खुद ही देना होगा.
कहां कितने मजदूरों के बीच बंटेगा शर्ट-पैंट का कपड़ा : रांची में निबंधित 16,716 मजदूरों, खूंटी में 6,169, लोहरदगा में 3,228, गुमला में 6,001, सिमडेगा में 3,813, पलामू में 25,209, गढ़वा में 8,268, लातेहार में 7,110, हजारीबाग में 35,614, गिरिडीह में 19,574, चतरा में 19,009, कोडरमा में 20,609, रामगढ़ में 15,767, बोकारो में 16,707, बोकारो थर्मल में 17,205, धनबाद में 30,254, पूर्वी सिंहभूम में 19,365, पश्चिमी सिंहभूम में 3,211, सरायकेला-खरसावां में 15,075, दुमका में 21,534, देवघर में 22,792, जामताड़ा में 4,754, गोड्डा में 9,574 व पाकुड़ में 13,169 मजदूरों के बीच नि:शुलक कपड़ा बांटा जायेगा.