रांची : शिक्षक को नोटिस देने पर जतायी आपत्ति
रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता अरविंद राज जजवाड़े को कारण बताओ नोटिस जारी करने पर आपत्ति जतायी है. संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा है कि जेसीइआरटी निदेशक के पत्र के आलोक में विभिन्न जिलों से जिला स्तर से पत्र जारी किया गया था. जिसमें राष्ट्रीय शिक्षक […]
रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता अरविंद राज जजवाड़े को कारण बताओ नोटिस जारी करने पर आपत्ति जतायी है. संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा है कि जेसीइआरटी निदेशक के पत्र के आलोक में विभिन्न जिलों से जिला स्तर से पत्र जारी किया गया था.
जिसमें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता शिक्षक को भी रांची में होनेवाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कहा गया था. देवघर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता शिक्षक का नाम नहीं था. ऐसे में शिक्षक को अवकाश लेकर कार्यक्रम में शामिल होना पड़ा.