रांची : रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में पानी की कमी, परेशानी
वाट्सऐप पर जानकारी मिलने पर निदेशक गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे, समस्या निदान का दिया आश्वासन रांची : नये गर्ल्स हॉस्टल में पानी की समस्या से छात्राएं परेशान हैं. पानी की समस्या इस कदर बढ़ गयी है कि दैनिक कार्य के लिए छात्राओं को पानी बाहर से मंगाना पड़ रहा है. छात्राओं ने इसकी शिकायत करीब 15 […]
वाट्सऐप पर जानकारी मिलने पर निदेशक गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे, समस्या निदान का दिया आश्वासन
रांची : नये गर्ल्स हॉस्टल में पानी की समस्या से छात्राएं परेशान हैं. पानी की समस्या इस कदर बढ़ गयी है कि दैनिक कार्य के लिए छात्राओं को पानी बाहर से मंगाना पड़ रहा है. छात्राओं ने इसकी शिकायत करीब 15 दिन पहले रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह से की थी, लेकिन समस्या जस की तस रही.
रविवार को छात्राओं ने निदेशक को वाट्सऐप पर पानी की समस्या से दोबारा अवगत कराया. जानकारी मिलने के बाद निदेशक डॉ डीके सिंह छात्रावास पहुंचे और समस्या की जानकारी ली. मौके पर भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोनकर बुलाया गया, लेकिन रविवार की छुट्टी होने के कारण कोई नहीं आया. दो टंकी छत पर लगी है, लेकिन दोनों का कनेक्शन एक दूसरे के साथ नहीं है. इससे मोटर चलने पर एक टंकी ही भरती है. इससे पर्याप्त पानी का स्टॉक नहीं हो पाता है.