रांची : टिकट काउंटर पर नहीं था कर्मी, यात्री ने वीडियो बना मंत्रालय को किया ट्वीट
रांची : रांची स्टेशन पर जेनरल बुकिंग काउंटर से कर्मी अक्सर नदारद रहते हैं. इस कारण यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी होती है. सोमवार को यात्री हरीश यादव ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर जानकारी दी कि रांची रेल स्टेशन पर आधा दर्जन जेनरल बुकिंग काउंटर हैं, लेकिन टिकट देनेवाला कोई नहीं है. […]
रांची : रांची स्टेशन पर जेनरल बुकिंग काउंटर से कर्मी अक्सर नदारद रहते हैं. इस कारण यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी होती है.
सोमवार को यात्री हरीश यादव ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर जानकारी दी कि रांची रेल स्टेशन पर आधा दर्जन जेनरल बुकिंग काउंटर हैं, लेकिन टिकट देनेवाला कोई नहीं है. वहां यह भी नहीं लिखा है कि टिकट नहीं मिलेगा. डीअारएम नीरज अंबष्ठ ने कहा कि उन्हें ट्वीट के बारे में जानकारी है. रेल प्रशासन आगे बराबर नजर रखेगी कि यात्रियों को टिकट मिलने में परेशानी नहीं हो. कहा कि टिकट के लिए स्टेशन पर मशीन लगायी गयी है. यात्रियों को मशीन से टिकट लेने के लिए जागरूक किया जायेगा.