रांची : रिम्स के इएनटी के डॉक्टरों ने बोकारो निवासी 19 वर्षीय जया का ऑपरेशन किया. नाक में मौजूद मांस के लोथड़े के कारण उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी.
युवती को इएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ पीके सिंह की यूनिट में भर्ती किया गया. गुरुवार को सर्जरी कर उसकी नाक से 15 सेमी का मांस निकाला गया. सर्जरी टीम में डॉ विनोद, डॉ शालिनी, डॉ नईमुद्दीन, एनेस्थेसिया के डॉ लाधू लकड़ा और डॉ गौरव कुमार शामिल थे. इधर, रिम्स में यूरोलॉजी के डॉ राणा प्रताप सिंह ने ऑपरेशन कर एक 16 वर्षीय युवक के पेशाब के रास्ते से पेंसिल का टुकड़ा निकाला.