रांची : डीएसपी के फ्लैट में चोरी का प्रयास, तीन फ्लैट में चोरी

रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर स्थित यमुना अपार्टमेंट में रहनेवाले डीएसपी भगवान दास के फ्लैट में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. वहीं, दूसरी ओर इसी अपार्टमेंट में रहनेवाली प्रीति रंजन के फ्लैट से चाबी, जयदेव के फ्लैट से नकद और जेवरात और आदित्य शर्मा के फ्लैट से 15 हजार नकद और जेवरात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 9:41 AM
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर स्थित यमुना अपार्टमेंट में रहनेवाले डीएसपी भगवान दास के फ्लैट में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. वहीं, दूसरी ओर इसी अपार्टमेंट में रहनेवाली प्रीति रंजन के फ्लैट से चाबी, जयदेव के फ्लैट से नकद और जेवरात और आदित्य शर्मा के फ्लैट से 15 हजार नकद और जेवरात की चोरी कर ली गयी. घटना को अंजाम ताला तोड़कर दिया गया है.
सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिए पहुंची. साथ ही एफएसएल और खोजी कुत्ते को भी बुलाया गया. एफएसएल की टीम को घटना स्थल से फिंगर प्रिंट भी मिले हैं. इधर, चोरों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की, तो वह खराब मिला. जिसके कारण चोरों के बारे में सुराग नहीं मिल सका.
पुलिस के अनुसार घटना के दौरान कोई भी अपने घर पर नहीं था. अपार्टमेंट के गार्ड से भी पूछताछ की गयी, लेकिन वह किसी भी संदिग्ध के बारे में जानकारी नहीं दे सका. पुलिस को आशंका है कि घटना के पीछे कोलकाता पुलिस की हिरासत से भागा सिकंदर गद्दी का हाथ हो सकता है, क्योंकि वह दिन के समय ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.

Next Article

Exit mobile version