एनडीए के साथ मिल कर विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा : चिराग पासवान

रांची : लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में आनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी गतिविधि तेज हो गयी है़ हमलोग राज्य में छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगे़ श्री पासवान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे़ कहा कि इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2019 7:06 AM

रांची : लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में आनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी गतिविधि तेज हो गयी है़ हमलोग राज्य में छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगे़ श्री पासवान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे़ कहा कि इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत हुई है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में जनता का सहयोग मिल रहा है़ हुसैनाबाद की सभा सफल रही है़ एनडीए के कामकाज से यहां के लोग खुश हैं. उन्होंने कहा कि जिस जोश के साथ हम लोगों ने राज्य में लोकसभा चुनाव में एनडीए को विजयी बनाया. ठीक उसी प्रकार राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी़ इसमें हमारे कार्यकर्ताओं का बढ़-चढ़कर योगदान रहेगा.

एयरपोर्ट पर नड्डा से हुई मुलाकात : इससे पूर्व श्री पासवान की मुलाकात श्री नड्डा से एयरपोर्ट पर हुई़ दोनों नेताओं के बीच चुनाव को लेकर चर्चा भी हुई़ लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान सहित कई नेताओं ने दोनों का स्वागत किया़

Next Article

Exit mobile version