रांची : हटिया रेलवे स्टेशन पर पैदल यात्री पुल का हुआ उद्घाटन
रांची : रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल यात्री पुल का उद्घाटन किया गया. पुल का उद्घाटन एक महिला यात्री दिव्या कुमारी से करवाया गया. इस पैदल यात्री पुल की कुल लागत एक करोड़ 37 लाख रुपये है. पुल का निर्माण होने से अब यात्रियों को […]
रांची : रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल यात्री पुल का उद्घाटन किया गया. पुल का उद्घाटन एक महिला यात्री दिव्या कुमारी से करवाया गया.
इस पैदल यात्री पुल की कुल लागत एक करोड़ 37 लाख रुपये है. पुल का निर्माण होने से अब यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी और प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर जाने के लिए अधिक सहूलियत होगी.
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, मंडल अभियंता अजय कुमार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.