पंचायतों को सशक्त करने के लिए तैयार है वर्ल्ड बैंक
रांची: राज्य के पूर्व निर्वाचन आयुक्त और इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल साइंस के सीनियर फेलो एसडी शर्मा ने गुरुवार को विकास आयुक्त सुधीर प्रसाद के साथ बैठक की. एसडी शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड बैंक पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए करोड़ों रुपये देने को तैयार है. वर्ल्ड बैंक के सहयोग से केरल, कर्नाटक और पश्चिम […]
रांची: राज्य के पूर्व निर्वाचन आयुक्त और इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल साइंस के सीनियर फेलो एसडी शर्मा ने गुरुवार को विकास आयुक्त सुधीर प्रसाद के साथ बैठक की. एसडी शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड बैंक पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए करोड़ों रुपये देने को तैयार है.
वर्ल्ड बैंक के सहयोग से केरल, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के पंचायतों में शानदार काम किया जा रहा है. वर्ल्ड बैंक ने कर्नाटक को 674 करोड़, केरल को 200 करोड़ और पश्चिम बंगाल को 120 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की है. उन्होंने विकास आयुक्त को इन राज्यों में की जा रही बेस्ट प्रैक्टिस अपनाने की सलाह दी. कहा कि पंचायतों के क्षमतावर्धन के लिए विश्व बैंक द्वारा नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत केरल में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में झारखंड के वरीय अधिकारियों को भेजा सकता है.भ्रमण का पूरा खर्च वर्ल्ड बैंक देगा.
विकास आयुक्त की बैठक में नहीं आये विभागों के सचिव : विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पंचायतों के सशक्तिकरण पर बुलायी गयी बैठक में विभागीय सचिव नहीं गये. बैठक में मानव संसाधन विकास विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि एवं गन्ना विकास विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज्य विभाग के सचिवों को रहने का निर्देश दिया गया था. हालांकि एक भी विभाग के सचिव बैठक में नहीं पहुंचे.