विधानसभा चुनाव : झाविमो-जदयू में हो रही है बात, समीकरण की तलाश
रांची : झारखंड की राजनीति में नये समीकरण की तलाश में पार्टियां लगी है. विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच गोलबंदी के प्रयास हो रहे हैं. बदलते राजनीतिक हालात के बीच झाविमो और जदयू के बीच भी बात चल रही है. जदयू के प्रभारी अरुण सिंह ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से बात […]
रांची : झारखंड की राजनीति में नये समीकरण की तलाश में पार्टियां लगी है. विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच गोलबंदी के प्रयास हो रहे हैं. बदलते राजनीतिक हालात के बीच झाविमो और जदयू के बीच भी बात चल रही है. जदयू के प्रभारी अरुण सिंह ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से बात की है. दोनों नेताओं के बीच नये राजनीतिक समीकरण को लेकर चर्चा हुई है. जदयू प्रभारी श्री सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश बाबूलाल तक पहुंचाया है.
जदयू को झारखंड में एक चेहरे की तलाश है. जदयू राज्य में एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए जमीन तैयार कर रही है. जदयू को झाविमो का साथ मिल गया, तो झारखंड की राजनीति में एक कोण बना पायेंगे. इधर, यूपीए के अदंर भी गठबंधन को लेकर जिच है. कांग्रेस और झामुमो के बीच झाविमो को गठबंधन में रास्ता बनाना है. झाविमो की कोशिश है कि वह एक राजनीतिक विकल्प के रूप में जदयू का पत्ता खेल कर यूपीए में गठबंधन में दबाव बना सकता है.
25 को ताकत दिखाने में जुटे हैं बाबूलाल : 25 सितंबर को झाविमो ने राजधानी के प्रभात तारा मैदान में जनादेश समागम का आयोजन किया है. बाबूलाल मरांडी एक बड़ा कार्यक्रम कर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने में जुटे हैं. इस समागम को सफल बना कर वह यूपीए सहित दूसरे दलों के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे़