12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को, तैयारी जोरों पर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 56 टॉपरों को देंगे गोल्ड मेडल

रांची : रांची विवि के 33वें दीक्षांत समारोह में 30 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 56 टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. इनमें 46 लड़कियां होंगी. समारोह मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में होगा. इसमें 31363 विद्यार्थियों की डिग्री स्वीकृत होगी. समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास और शिक्षा मंत्री डॉ नीरा […]

रांची : रांची विवि के 33वें दीक्षांत समारोह में 30 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 56 टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. इनमें 46 लड़कियां होंगी. समारोह मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में होगा. इसमें 31363 विद्यार्थियों की डिग्री स्वीकृत होगी.
समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास और शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. रांची विवि की प्रभारी कुलपति सह प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रपति समारोह में सुबह 10.10 से 11.10 बजे तक रहेंगे. कुल 56 गोल्ड मेडल में समारोह में 10 गोल्ड मेडल विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर दिये जायेंगे.
राष्ट्रपति को विवि के कार्यों की दी जायेगी जानकारी
प्रतिकुलपति ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अनुरोध पर उन्हें विवि द्वारा जनहित के लिए किये गये कार्यों और अभियान की जानकारी भी दी जायेगी. इसके तहत विवि द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप, विवि द्वारा गांवों को गोद लेने, स्वच्छता अभियान, अंगदान जागरूकता अभियान, नि:शुल्क कोचिंग और पौधरोपण आदि शामिल रहेंगे. प्रतिकुलपति डॉ कुमार ने बताया कि अब रांची विश्वविद्यालय का सत्र नियमित हो गया है.
वहीं बरियातू में विवि को आवासीय 192 फ्लैट का स्वामित्व प्राप्त करने की अनुमति मिल गयी है. इंस्टीट्यूट अॉफ लीगल स्टडी सेंटर में इस माह से एलएलएम कोर्स की कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी. बार काउंसिल से 120 सीटों पर नामांकन लेने की अनुमति भी प्राप्त हो गयी है.
इन टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल, इनमें 46 लड़कियां भी रहेंगी शामिल
विषय नाम भाग/कॉलेज
मानवशास्त्र प्रियंका विवि पीजी
बांग्ला रूपाली दास विवि पीजी
अर्थशास्त्र उज्जवल प्रकाश डोरंडा कॉलेज
अंग्रेजी इंदु कुमारी विवि अंग्रेजी
भूगोल कविता शर्मा विवि पीजी
हिंदी राधा कुमारी विवि पीजी
इतिहास राकेश पांडेय डोरंडा कॉलेज
गृह विज्ञान अंशुमाला हेंब्रम विवि पीजी
दर्शनशास्त्र अंकिता कुमारी विवि पीजी
राजनीतिशास्त्र चांद सबा डोरंडा कॉलेज
मनोविज्ञान अंतरागिनी कुमारी विवि पीजी
संस्कृत अरुण कुमार आर्या विवि पीजी
समाजशास्त्र नेहा कुमारी विवि पीजी
उर्दू फातिमा हक विवि पीजी
टीआरएल शीला कुमारी विवि पीजी
विषय नाम भाग/कॉलेज
ज्योतिर्विज्ञान ब्रज किशोर ठाकुर विवि पीजी
मास कम्यूनिकेशन शिवानी कुमारी विवि पीजी
एमकॉम सुधा कुमारी डोरंडा कॉलेज
बॉटनी गजाला परवीन विवि पीजी
केमेस्ट्री शमां परवीन विवि पीजी
भूगर्भशास्त्र निकिता राम विवि पीजी
गणित अनिशा कुमारी विवि पीजी
भौतिकी हिमांशु पॉल विवि पीजी
जंतुविज्ञान जोया आलम विवि पीजी
इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यू. सुचि प्रिया विवि पीजी
एलएलएम मणि लेखा दयाल छाटानागपुर लॉ
एमडी/एमएस नेहा रिम्स
बायोटेक्नोलॉजी कुसुम कुमारी पीजी बॉटनी
एमबीए आर्ची सिंह आइएमएस
एमसीए वर्षा सिन्हा पीजी गणित
विषय नाम भाग/कॉलेज
आर्कियोलॉजीम्यूजियोलॉजी स्टेफी दियोरी पीजी इतिहास
रूरल डेवलपमेंट मनीष कु साहू पीजी मानवशास्त्र
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अजिता शर्मा पीजी राजनीतिशास्त्र
ह्यमन राइट्स वर्षा पोद्दार पीजी समाजशास्त्र
एमबीबीएस आयुषी प्रकाश रिम्स
ओवर ऑल बेस्ट मास्टर डिग्री (सामान्य) अनिशा कुमारी पीजी गणित
ओवर ऑल बेस्ट मास्टर डिग्री(प्रोफेशनल) सुचि प्रिया पीजी भौतिकी
अोवरअॉल बेस्ट ग्रेजुएट (सामान्य) जयंत महतो गोस्सनर कॉलेज
अोवरअॉल बेस्ट ग्रेजुएट (वोकेशनल कोर्स) विशाल कुमार डोरंडा कॉलेज
अोवरअॉल बेस्ट ग्रेजुएट साइंस जयंत महतो गोस्सनर कॉलेज
अोवरअॉल बेस्ट ग्रेजुएट सोशल साइंस प्रिया सिंह निर्मला कॉलेज
अोवरअॉल बेस्ट ग्रेजुएट ह्यूमेनिटिज उमा बरिरा मांडर कॉलेज
प्रेम कुमार पोद्दार मेमोरियल गोल्ड मेडल बीकॉम सुरभि खन्ना केसीबी कॉलेज बेड़ो
देवी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल एलएलबी निशा वर्मा छोटानागपुुर लॉ कॉलेज
गोइंजा मिंज मेमोरियल पीजी इतिहास एसटी कैटेगरी आशा लकड़ा निर्मला कॉलेज
डॉ एलपी विद्यार्थी मेमोरियल मानवशास्त्र एसटी कैटेगरी विजय लक्ष्मी पीजी मानवशास्त्र
प्रो एलसीसीएन शाहदेव मेमोरियल सोशल साइंस कविता शर्मा पीजी भूगोल
डॉ एसएम प्रसाद भौतकी हिमांशु पॉल पीजी भौतिकी
डॉ अयोध्या प्रसाद भूगोल कविता शर्मा पीजी भूगोल
सावित्री देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल इन एमबीबीएस आयुषी कुमारी रिम्स
डॉ ब्रह्मेश्वर प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल इन मेडिसीन आयुषी प्रकाश रिम्स
डॉ अमर कुमार सिंह गोल्ड मेडल इन मनोविज्ञान अंतरागिनी कुमारी पीजी मनोविज्ञान
विशेष सुरक्षा की रहेगी व्यवस्था
प्रतिकुलपति ने कहा कि समारोह को लेकर सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है. सुबह नौ बजे तक मंडप में प्रवेश कर जाना है. इस बार समारोह में अोवरअॉल बेस्ट ग्रेजुएट (सामान्य कोर्स) का गोल्ड मेडल गोस्सनर कॉलेज के जयंत महतो व वोकेशनल कोर्स का गोल्ड मेडल डोरंडा कॉलेज के विशाल कुमार को मिलेगा, जबकि अोवरअॉल बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर (सामान्य कोर्स) का गोल्ड मेडल गणित विभाग की अनिशा कुमारी को मिलेगा.
आयुषी प्रकाश और कविता शर्मा को तीन-तीन गोल्ड मेडल मिलेंगे. इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार, रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा और पीआरअो डॉ पीके झा विशेष रूप से उपस्थित थे.
दीक्षांत समारोह में 31363 डिग्री को मिलेगी स्वीकृति
रांची : रांची विवि के 33वें दीक्षांत समारोह में 31363 विद्यार्थियों को डिग्री की स्वीकृति दी जायेगी. इनमें 23260 स्नातक तथा 6823 डिग्री सामान्य रेगुलर कोर्स के हैं और 1280 डिग्री वोकेशनल/प्रोफेशनल कोर्स के हैं. समारोह में आवेदन करनेवाले विद्यार्थियों को ही हाथ में डिग्री दी जायेगी. इसकी संख्या लगभग चार हजार होगी. स्नातक की डिग्री संबंधित कॉलेजों में भेज दी जायेगी. समारोह में विद्यार्थियों को भारतीय परंपरा की पोशाक पहन कर आना है. इन डिग्रियों पर 24 सितंबर को दिन के 11.30 बजे से आयोजित सिंडिकेट की बैठक में मुहर लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें