रांची : ई-सिगरेट पर और सख्ती से लगेगी रोक

रांची : केंद्र सरकार द्वारा ई-सिगरेट को प्रतिबंधित किये जाने के बाद झारखंड में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस मिल कर इस पर सख्ती से रोक लगायेंगे़ सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के तमाम राज्यों को दिशा-निर्देश दिया है. झारखंड की ओर से स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 9:48 AM
रांची : केंद्र सरकार द्वारा ई-सिगरेट को प्रतिबंधित किये जाने के बाद झारखंड में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस मिल कर इस पर सख्ती से रोक लगायेंगे़ सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के तमाम राज्यों को दिशा-निर्देश दिया है. झारखंड की ओर से स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने ई-सिगरेट की ऑनलाइन डिलिवरी सिस्टम पर रोक लगाने का सुझाव देते हुए कहा कि इस माध्यम से सिगरेट सीधे ग्राहकों के पास पहुंच रहा है.
इससे उत्पाद और उपभोक्ता के बीच कोई चेक प्वाइंट नहीं बचता. इसलिए डिलिवरी प्वाइंट पर ही रोकथाम की व्यवस्था से प्रतिबंध कारगर होगा. केंद्र की अोर से इस पर अमल का भरोसा दिलाया गया है. गौरतलब है कि ई- सिगरेट पर 18 सितंबर को एक अध्यादेश के माध्यम से पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया गया है.