जीएम ने हटिया और रांची स्टेशन का किया निरीक्षण

रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम संजय कुमार मोहंती ने मंगलवार को हटिया तथा रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने हटिया रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा पार्सल, बुकिंग एवं कंप्यूटरीकृत आरक्षण कार्यालय का मुआयना किया. स्टेशन पर स्वच्छता तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया. वहीं, रांची रेलवे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 25, 2019 12:26 AM

रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम संजय कुमार मोहंती ने मंगलवार को हटिया तथा रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने हटिया रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा पार्सल, बुकिंग एवं कंप्यूटरीकृत आरक्षण कार्यालय का मुआयना किया. स्टेशन पर स्वच्छता तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया.

वहीं, रांची रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म तथा स्टेशन पर स्थित यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता और यात्री सुविधा के प्रति संतुष्टि व्यक्त की. वहीं, कई जगहों पर सुधार करने करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान डीआरएम नीरज अंबष्ठ, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पीके साहू, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता एसके विश्वास उपस्थित थे.

राज्यपाल से मिले जीएम
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार मोहंती ने राजभवन में मुलाकात की. यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. मौके पर श्री मोहंती ने राज्यपाल को रेलवे द्वारा झारखंड में किये गये कार्यों व भविष्य की योजनाअों से अवगत कराया.

Next Article

Exit mobile version