24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ मिलने पर बोले रघुवर : PM के प्रयासों ने स्वच्छ भारत अभियान को आंदोलन बनाया

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए गेट्स पाउंडेशन की ओर से ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें बधाई दी है. रघुवर दास ने कहा है कि हर भारतीय के लिए यह गर्व की बात है. यह भारत को स्वच्छता […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए गेट्स पाउंडेशन की ओर से ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें बधाई दी है. रघुवर दास ने कहा है कि हर भारतीय के लिए यह गर्व की बात है. यह भारत को स्वच्छता करने में मिली सफलता को मान्यता है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों ने स्वच्छ भारत को एक आंदोलन बनाया. इसलिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन जैसी विश्व की प्रतिष्ठित संस्था ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में भी प्रधानमंत्री का यह अभियान आंदोलन का रूप ले चुका है. अब राज्य के गांव-गांव, शहर-शहर में स्वच्छता के नये-नये आदर्श सामने आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें