मोदी को ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ मिलने पर बोले रघुवर : PM के प्रयासों ने स्वच्छ भारत अभियान को आंदोलन बनाया
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए गेट्स पाउंडेशन की ओर से ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें बधाई दी है. रघुवर दास ने कहा है कि हर भारतीय के लिए यह गर्व की बात है. यह भारत को स्वच्छता […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए गेट्स पाउंडेशन की ओर से ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें बधाई दी है. रघुवर दास ने कहा है कि हर भारतीय के लिए यह गर्व की बात है. यह भारत को स्वच्छता करने में मिली सफलता को मान्यता है.
अद्भुत, अद्वितीय, अनुकरणीय ।#SwachhBharatAbhiyaan के जरिए करोड़ों देशवासियों के जीवन मे सकारात्मक बदलाव लाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को #GlobalGoalkeeperAward से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। प्रत्येक हिंदुस्तानी को आप पर गर्व है। https://t.co/bA6VRwcTG3
— Raghubar Das (@dasraghubar) September 25, 2019
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों ने स्वच्छ भारत को एक आंदोलन बनाया. इसलिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन जैसी विश्व की प्रतिष्ठित संस्था ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में भी प्रधानमंत्री का यह अभियान आंदोलन का रूप ले चुका है. अब राज्य के गांव-गांव, शहर-शहर में स्वच्छता के नये-नये आदर्श सामने आ रहे हैं.