…..डकरा में बंद असरदार….ओके
फोटो- 1 बंद कराते समर्थक2 कोयला गिरा कर किया गया सड़क जामडकरा. स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत झारखंड बंद का डकरा में व्यापक असर देखा गया. गुरुवार की बंदी के बाद शुक्रवार की सुबह दुकानों सामान्य दिनों की तरह ही खुली, लेकिन थोड़ी देर बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने […]
फोटो- 1 बंद कराते समर्थक2 कोयला गिरा कर किया गया सड़क जामडकरा. स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत झारखंड बंद का डकरा में व्यापक असर देखा गया. गुरुवार की बंदी के बाद शुक्रवार की सुबह दुकानों सामान्य दिनों की तरह ही खुली, लेकिन थोड़ी देर बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर सभी दुकानों को बंद करा दिया. सुभाषनगर पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर कोयला गिरा कर मार्ग अवरूद्ध कर दिया. बंद के दौरान यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. कोयला ढुलाई व डिस्पैच का काम प्रभावित हुआ. दुकानों के अलावे कार्यालय, पोस्टऑफिस, बैंक व पेट्रोल पंप बंद रहे. देर शाम तक बंद समर्थक सड़कों पर जमे रहे, वहीं पुलिस नदारद रही. बंद करानेवालों में रंथू उरांव, मनोज पासवान, किशुन मुंडा, अशोक राम, पारस उरांव, कोयली राम, मंगु लोहरा, पंकज मुंडा, बॉबी बाड़ा, विनय तुरी, लालू महली आदि शामिल थे.