रांची : झारखंड में कई स्थानों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिखा. झारखंड के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. 27 सितंबर तक इसके सक्रिय रहने का पूर्वानुमान किया गया है. गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जतायी गयी है. राजधानी में बुधवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम विभाग ने राजधानी में करीब दो मिमी बारिश रिकॉर्ड किया है. वहीं जमशेदपुर में करीब छह मिमी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश पलामू के हरिहरगंज में हुई. यहां करीब 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
बंगाल में अगले 24 घंटे तक जारी रहेगी बारिश
कोलकाता : पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश की वजह से महानगर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गयी. अगले 24 घंटे सूबे में बारिश जारी रहेगी. वहीं रास्तों पर पानी जमे रहने से यातायात पर असर पड़ा. लालबाजार ट्रैफिक कंट्रोल के अनुसार मां फ्लाईओवर और एजेसी बोस रोड फ्लाईओवर पर भी पानी जमा है. वहीं बेलवेदरे रोड, एजेसी बोस रोड, पोर्ट ट्रस्ट के सामने वाली सड़क, साइंस सिटी, मिलन मेला, पीसी चंद्र गार्डेन सर्विस रोड, एमजी रोड, स्ट्रैंड रोड, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, राम मंदिर, सेंट्रल एवेन्यू पर बुधवार को पानी जम गया.
पिछले 24 घंटों में कहां कितनी बारिश हुई : मानिकतला-83.00 मिमी, बीरपाड़ा-45.20 मिमी, बेलगछिया- 70.00 मिमी, धापा-60.00 मिमी, तपसिया- 71.00 मिमी, उल्टाडांगा- 52.00 मिमी, पामेर बाजार- 68.00 मिमी, ठनठनिया- 51.80 मिमी, बालीगंज- 51.00 मिमी, मोमिनपुर- 38.00 मिमी, कालीघाट- 46.00 मिमी, दत्ता बगान- 37.00 मिमी, सीपीटी कैनेल- 30.40 मिमी, जिंजीरा बाजार- 43.00 मिमी, बेहला- 42.60 मिमी. वहीं अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में अगले 24 घंटों तक बारिश जारी रहेगी. हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, बर्दमान और बीरभूम जिले में भारी बारिश की संभावना है.
Advertisement
आज भी होगी झारंखड में बारिश, 27 तक सक्रिय रहेगा मॉनसून, बंगाल में भी भारी बारिश
रांची : झारखंड में कई स्थानों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिखा. झारखंड के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. 27 सितंबर तक इसके सक्रिय रहने का पूर्वानुमान किया गया है. गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में गर्जन के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement