रांची : आंगनबाड़ी कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाला, कई संगठन साथ आये

रांची : मानदेय वृद्धि सहित अपनी अन्य मागों के समर्थन में हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी कर्मियों ने बुधवार को मशाल जुलूस निकाला. राजभवन के समक्ष धरना स्थल से कचहरी चौक होते हुए फिरायालाल तक यह जुलूस निकाला गया. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष बाल मुकुंद सिन्हा ने कहा कि हमारा यह कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 8:39 AM
रांची : मानदेय वृद्धि सहित अपनी अन्य मागों के समर्थन में हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी कर्मियों ने बुधवार को मशाल जुलूस निकाला. राजभवन के समक्ष धरना स्थल से कचहरी चौक होते हुए फिरायालाल तक यह जुलूस निकाला गया. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष बाल मुकुंद सिन्हा ने कहा कि हमारा यह कार्यक्रम सरकार और पुलिस की दमनकारी नीतियों के खिलाफ है.
गौरतलब है कि 16 अगस्त से जारी हड़ताल के क्रम में मंगलवार को इन हड़ताली महिला कर्मियों पर पुलिस ने तब लाठियां बरसायी थीं, जब ये कर्मी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास जाना चाह रही थीं. श्री सिन्हा ने कहा है कि 26 सितंबर को यूनियन के सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है. रांची में इन सबके साथ बैठक होगी तथा अगली रणनीति तय की जायेगी.
लाठीचार्ज के विरोध में झामुमो ने किया पुतला दहन : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पर मंगलवार को किये गये लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को झामुमो रांची जिला समिति ने अलबर्ट एक्का चौक पर झारखंड सरकार का पुतला दहन किया.
साथ ही मांग की गयी कि इस घटना में शामिल दोषी पुलिसकर्मी व कोतवाली थानेदार को बर्खास्त किया जाये. वक्ताओं ने कहा कि सरकार सेविका-सहायिका की जायज मांगों को अविलंब पूरा करे. मौके पर रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक अालम, झारखंड महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ महुआ माजी, समीर मंसूरी, अंतु तिर्की, अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद,
लाठी चार्ज की घटना से राज्य शर्मसार : कांग्रेस
रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा है कि रघुवर सरकार जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर जनता से आशीर्वाद मांग रही है, वहीं दूसरी तरफ पिछले पांच साल से आंदोलनकारियों पर लाठियां चलाने का काम कर रही है. है. सरकार एक तरफ बेटी बचाने की बात कहती है और दूसरी तरफ बेटियों एवं महिलाओं पर अत्याचार कर रही है.
झारखंड में आंगनबाड़ी कर्मियों पर पुलिस लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई हो : राष्ट्रीय महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार को कहा कि झारखंड में विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कर्मियों के खिलाफ लाठी चार्ज मामले में जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. आयोग ने एक बयान में कहा कि उसे सोशल मीडिया में पोस्ट एक वीडियो की जानकारी मिली है, जिसमें दिख रहा है कि महिलाओं पर ‘निर्दयता’ से लाठी चार्ज किया जा रहा है. उसने कहा कि आयोग इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करता है और इस घटना को लेकर बहुत चिंतित है. आयोग ने कहा कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.
लाठीचार्ज के खिलाफ सीटू ने किया राजभवन मार्च
रांची : आंगनबाड़ी में जारी हड़ताल के समर्थन में और मंगलवार को हुए लाठीचार्ज के खिलाफ झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ (सीटू) के बैनर तले मोरहाबादी मैदान जुलूस निकालकर राजभवन मार्च किया. इस मौके पर लाठी चार्ज की निंदा की गयी. जुलूस में सेविका सहायिकाओं में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया. जुलूस का नेतृत्व सुशीला हांसदा, सावित्री सोरेन, सरिता रानी, सरस्वती देवी, मीना देवी, लीला कुमारी, मंजू मेहता, उर्मिला देवी ने किया.

Next Article

Exit mobile version