14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो का समागम : जनादेश के लिए घर-घर पहुंचने का किया आह्वान, बाबूलाल ने कहा…..

मैं दीवार नहीं कि मिटा देंगे, झारखंड राज्य के दिल में बसता हूं : बाबूलाल रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मैंने राज्य से भूख, भय और भ्रष्टाचार मिटाने के संकल्प के साथ पार्टी बनायी, लेकिन विरोधी हमें ही समाप्त करने में लग गये़ दिल्ली-रांची की सरकार ने […]

मैं दीवार नहीं कि मिटा देंगे, झारखंड राज्य के दिल में बसता हूं : बाबूलाल
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मैंने राज्य से भूख, भय और भ्रष्टाचार मिटाने के संकल्प के साथ पार्टी बनायी, लेकिन विरोधी हमें ही समाप्त करने में लग गये़ दिल्ली-रांची की सरकार ने मुझे मिटाने में आधा समय लगाया. अगर गरीबी और अशिक्षा को मिटाने में लगाते, तो लोगों का भला होता़ मैं कोई दीवार नहीं हूं कि मिटा देंगे़
पानी से गला देंगे, पोचाड़ा कर समाप्त कर देंगे़ बाबूलाल मरांडी झारखंड के दिल में बसते हैं. श्री मरांडी बुधवार को प्रभात तारा मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित जनादेश समागम में बोल रहे थे़ पार्टी के जनादेश समागम में राज्यभर से लोगों की भीड़ उमड़ी थी़ बरसात के बावजूद लोगों की भीड़ डटी थी़
राज्य सरकार के खिलाफ बरसे : कार्यक्रम में श्री मरांडी को पांचवीं बार विधिवत पार्टी का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया़ समागम में झाविमो नेता राज्य सरकार के खिलाफ जमकर बरसे़ श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यहां से जाकर आराम मत करना़, सो नहीं जाना़ इधर-उधर नहीं देखना है़ दुर्गापूजा में भी जेवीएम बनकर घूमना है़
गांव-गांव जाना है. लोगों से जनादेश लेना है़ जनता मालिक है़ दो महीने में चुनाव आनेवाला है, चुनौती बड़ी है़ श्री मरांडी ने कहा कि यह सरकार आतंक का पर्याय बन गयी है़ इसके रहते अमन-चैन आ सकता है़ बाबूलाल ने वेबसाइट लांच किया : पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यक्रम स्थल पर अपनी बेबसाइट लांच की. www.babulalmarandi.com में श्री मरांडी की राजनीतिक गतिविधियों से पार्टी के कार्यों की जानकारी दी जायेगी़
प्रभात तारा मैदान में सफाई अभियान चलायेंगे बाबूलाल
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पार्टी नेता गुरुवार को प्रभात तारा मैदान में सफाई अभियान चलायेंगे़ बुधवार को पार्टी द्वारा इस मैदान में जनादेश समागम रैली का आयोजन किया गया़ रैली में आये लोगों के कारण आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैल गयी है़ पार्टी ने कार्यक्रम स्थल को साफ कर स्वच्छता का संदेश देगी़
सरकार एक पावर प्लांट नहीं लगा सकी
बाबूलाल ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन दर्जनों लोग भूख से मर गये हैं. सरकार ने अनाज देने के बदले 11 लाख कार्ड रद्द कर दिये एक एकड़ जमीन पर सिंचाई की भी सुविधा नहीं दी़ मुख्यमंत्री ने कहा था कि 2018 तक 24 घंटे बिजली देंगे़ एक पावर प्लांट नहीं लगा सके, तो बिजली कहां से देंगे़ पांच वर्ष तक 900 करोड़ का हाथी उड़ाते रहे़ सरकार बताये कि कितने उद्योग धंधे लगे़ राज्य में हजारों उद्योग बंद हुए और लाखों लोग बेरोजगार हुए़
जनादेश समागम में की गयीं कई घोषणाएं
श्री मरांडी ने जनादेश समागम में चुनावी घोषणा भी की़ श्री मरांडी ने कहा कि मेरी सरकार बनेगी, तो गरीब के बच्चे भी निजी स्कूल में पढ़ेंगे़ लघु खनिज में रैयतों को अधिकार दिया जायेगा़ पत्थर से लेकर दूसरी खनिज ग्राम सभा का बंदोबस्त किया जायेगा़ गांव के लोग खदान के मालिक होंगे़ विस्थापन-पुनर्वास आयोग बनायेंगे़ दो वर्षों के अंदर विस्थापितों को न्याय देंगे़ सरकार में आने के बाद ही छोटे-छोटे पावर प्लांट लगायेंगे़ इधर समागम की भीड़ देख कर नेता और कार्यकर्ता उत्साहित थे़ समागम में अभय सिंह, डॉ सबा अहमद, चुन्ना सिंह, रामचंद्र केशरी, चंद्रिका महथा, रमेश राही, राजीव रंजन मिश्रा सहित कई नेता मौजूद थे़
प्रकाश राम नहीं पहुंचे प्रदीप-बंधु जेल में
समागम में पार्टी की दूसरी पंक्ति के नेता मौजूद नहीं थे़ विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की जेल में बंद है़ं वहीं विधायक प्रकाश राम इसमें शामिल नहीं हुए़ उनकी इन दिनों पार्टी से दूरी बनी हुई है़ लातेहार विधायक प्रकाश राम के भाजपा में जाने की चर्चा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें