रांची : जुआ खेलाने के आरोप में होली डे होम के मैनेजर संग 11 गिरफ्तार, गये जेल

रांची : कांके रोड स्थित होली डे होम में एसडीओ और रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर होटल में जुआ खेल रहे 11 लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया़ उनके पास 1़ 25 लाख रुपये, 12 मोबाइल, सिगरेट का पैकेट व ताश की पत्ती जब्त की गयी है़ इस मामले में नामकुम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 9:37 AM
रांची : कांके रोड स्थित होली डे होम में एसडीओ और रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर होटल में जुआ खेल रहे 11 लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया़
उनके पास 1़ 25 लाख रुपये, 12 मोबाइल, सिगरेट का पैकेट व ताश की पत्ती जब्त की गयी है़ इस मामले में नामकुम निवासी विजय सिंह क्षेत्री, वंशीधर शर्मा, राहुल रंजन, सुभाष कुमार साहू, रमेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार, शिव कुमार, लोअर चुटिया निवासी सुदीप घोष, टाटीसिलवे निवासी गौतम कुमार व जय महतो व होटल के मैनेजर व कमरा बुक करनेवाले संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है़ सदर डीएसपी दीपक पांडेय का कहना है कि इस मामले में होटल के मालिक मोहित नरसरिया पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ मामले की जांच की जा रही है़
जानकारी के अनुसार एसडीओ को जुआ खेलने की सूचना मिली थी. उन्होंने एसएसपी अनीश गुप्ता को सूचना दी और टीम गठन कर छापेमारी करने के लिए कहा़ उसके बाद एसडीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसके बाद सदर डीएसपी, गोंदा व कांके थाना प्रभारी, एक दारोगा, चार जमादार व सशस्त्र बल ने होली डे होम में छापेमारी की़

Next Article

Exit mobile version