Advertisement
जोमेटो को खाना का पेमेंट किया….और गायब हो गये खाते से 46 हजार
रांची : पंडरा के बैंक ऑफ इंडिया के समीप साहू कैंपस में रह कर बीए की पढ़ाई करने वाले रोहित कुमार ने जोमेटो से खाना बुक कर 135 रुपये का खाना बुक किया. खाना तो नहीं आया, लेकिन उसके बैंक खाते से दो बार में 46 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी. इस संबंध […]
रांची : पंडरा के बैंक ऑफ इंडिया के समीप साहू कैंपस में रह कर बीए की पढ़ाई करने वाले रोहित कुमार ने जोमेटो से खाना बुक कर 135 रुपये का खाना बुक किया. खाना तो नहीं आया, लेकिन उसके बैंक खाते से दो बार में 46 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी. इस संबंध में रोहित कुमार (मूल रूप से चान्हो निवासी) ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
प्राथमिकी के अनुसार, रोहित ने गुरुवार को जोमेटो से 135 रुपये का खाना बुक कराया. जब खाना नहीं आया, तो उसने जोमेटो को फोन किया. उसे कस्टमर केयर का नंबर दिया गया. जब उसने फोन किया, तो उसे एक नंबर दिया गया. उसने फिर नये नंबर पर फोन किया, तो एक मैसेज आया.
इसके बाद फोन के दूसरी ओर मौजूद शख्स ने कहा कि अापके फोन पर जो मैसेज आया है, उसे अमुख नंबर पर भेज दें. राेहित ने जैसे ही उस मैसेज को बताये गये मोबाइल नंबर पर भेजा. तुरंत ही उसके मोबाइल पर बैंक खाते से 36 ,000 रुपये निकासी का मैसेज आया. वह कुछ समझ पाता, तभी एक बार फिर 10 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. उसके बाद उसने बैंक को फोन कर निकासी पर रोक लगाने को कहा और प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement