Loading election data...

साइबर अपराधियों की करतूत : पीएम आवास दिलाने का झांसा देकर ग्रामीणों के बैंक खाते से उड़ाये पैसे

ग्रामीणों व जोमैटो ग्राहक को लगाया चूना रांची/हटिया : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर तीन साइबर ठगों ने ग्रामीणों को ठग लिया है. यह मामला तुपुदाना ओपी क्षेत्र की हरदाग पंचायत के बारगुटु गांव का है. 35 से 40 ग्रामीणों के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपये की निकासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 8:15 AM
ग्रामीणों व जोमैटो ग्राहक को लगाया चूना
रांची/हटिया : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर तीन साइबर ठगों ने ग्रामीणों को ठग लिया है. यह मामला तुपुदाना ओपी क्षेत्र की हरदाग पंचायत के बारगुटु गांव का है. 35 से 40 ग्रामीणों के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपये की निकासी कर ली है. इस मामले में गुरुवार को ग्रामीण हर्षित सांगा की लिखित शिकायत पर अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है प्राथमिकी में : प्राथमिकी के अनुसार, 14 सितंबर को एक कार से तीन लोग बारगुटु गांव पहुंचे. उनलोगों ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके लिये अपने आधार कार्ड और पासबुक की फोटोकॉपी दे दें. फोटोकॉपी लेने के बाद ठगों ने मोबाइल से ग्रामीणों के फोटो भी लिये. इसके बाद दिसंबर में योजना का पैसा खाते में भेजने का आश्वासन देकर चले गये.
लोगों ने कहा, दो दिन बाद 16 सितंबर को 35-40 लोगों के बैंक खाते से पैसे कट गये. इस बात की जानकारी वार्ड-14 सदस्य मोइलीन खलखो को दी गयी. सभी लोग हरदाग के मुखिया के यहां गये. तब मुखिया ने ग्रामीणों को बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री योजना से संबंधित ऐसे किसी सत्यापन कार्य की कोई जानकारी नहीं है.
पासबुक अपडेट कराया तो रुपये की निकासी का पता चला : वार्ड सदस्य मोइलीन खलखो बारगुटु गांव गयी और ग्रामीणों का पासबुक अपडेट कराया. पता चला कि गांव की पूनम सांगा के खाते से 7500, हर्षित सांगा के खाते से 10,000 और कलस्तिा सांगा के खाते से 700 रुपये की निकासी 16 सितंबर को हो गयी है. गांव की मरियम सांगा के खाते से भी रुपये निकाले गये, केवल चार रुपये ही बचे हैं.
वहीं, रिटायर्ड फौजी अगस्तुस सांगा (70 वर्ष) ने बताया कि उनकी पेंशन राशि भी बैंक एकाउंट में आती है. इसमें लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये थे. उनके एकाउंट से भी साइबर ठगों ने रुपये गायब कर दिये हैं.
इसी तरह सुभानी बिहां, सुमन बिहां, सुप्रिया सांगा, सुधीर बिहां, अनीमा नाग, जेवियर सांगा, क्रेन्सेसिया सांगा, मरियम सांगा, रोशनी सांगा, अनघ्रियस सांगा, जीवंती बिंहा, सुनीता सांगा और ज्वाकिम सांगा के खाते से भी रुपये की निकासी की गयी है. गांव के कई लोगों ने अब भी अपने पासबुक अपटेड नहीं कराये हैं. इस वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उनके बैंक खाते से कितने रुपये की निकासी हुई है.

Next Article

Exit mobile version