रांची : पंडरा बाजार के सुविधा केंद्र में 44 रुपये किलो मिल रहा प्याज, सरयू राय ने किया उदघाटन

विकास भवन व रजिस्ट्री अॉफिस स्थित सुविधा केंद्र में 46 रुपये किलो रांची : पंडरा बाजार समिति में आम लोगों को कम दर पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए सुविधा केंद्र खोला गया. गुरुवार को इसका उदघाटन खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किया. रांची चेंबर व आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के सहयोग से यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 8:40 AM
विकास भवन व रजिस्ट्री अॉफिस स्थित सुविधा केंद्र में 46 रुपये किलो
रांची : पंडरा बाजार समिति में आम लोगों को कम दर पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए सुविधा केंद्र खोला गया. गुरुवार को इसका उदघाटन खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किया. रांची चेंबर व आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के सहयोग से यह केंद्र खोला गया.
इसका संचालन रांची बाजार समिति के माध्यम से किया जा रहा है. यहां 44 रुपये किलो प्याज दिया जा रहा है. वहीं विकास भवन व रांची रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर स्थित सुविधा केंद्रों में 46 रुपये किलो प्याज मिल रहा है. यहां से एक ग्राहक को एक दिन में दो किलो प्याज दिया जायेगा.
खुदरा मंडी में दाम कम हो, प्रयास करेंगे : मंत्री सरयू राय ने कहा कि सारे खुदरा व्यवसायी ज्यादा दाम नहीं वसूल रहे हैं. कुछ व्यवसायी ऐसा कर रहे हैं. थोक विक्रेता मात्र दो रुपये मुनाफा ले रहे हैं. खुदरा व्यापारी भी मुनाफा बहुत न लें. इसके लिए हम खुदरा मंडी से संपर्क कर ऐसा भाव तय करेंगे. बाजार को ही यह तय करना है कि प्याज की आपूर्ति किस तरह और कितनी दर पर हो.
विकल्प देने पर रास्ता खुद निकलेगा : रांची चेंबर के अध्यक्ष शंभु प्रसाद गुप्ता ने कहा कि खुदरा प्राइस कैसे कंट्रोल हो, इसका प्रयास कर रहे हैं. सुविधा केंद्र के माध्यम से इसमें सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को विकल्प देने पर रास्ता खुद निकल जायेगा. मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी लोकेश मिश्रा, आनंद अभिषेक, लखन प्रसाद, व्यवसायी मदन प्रसाद आदि मौजूद थे.
झारखंड चेंबर भवन में 40 रुपये किलो मिलेगा प्याज
रांची : झारखंड चेंबर ने भी आम लोगों को सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. गुरुवार को चेंबर भवन में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया. अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि झारखंड चेंबर भवन में शनिवार और रविवार को लोगों को 40 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराया जायेगा. सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक प्याज मिलेगा. एक व्यक्ति को अधिकतम दो किलो प्याज मिलेगा.
रांची में वर्तमान में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से प्याज की आपूर्ति हो रही है. झारखंड चेंबर अपनी संबद्ध संस्था आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के सहयोग से प्याज उपलब्ध करायेगा. बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, राम बांगड़, महासचिव धीरज तनेजा आदि मौजूद थे.
सुविधा केंद्र खोल कर थोक भाव में प्याज बेचें : मंत्री
रांची : प्याज की बढ़ी कीमतों पर नियंत्रण को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में थोक विक्रेता संघ व झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान मंत्री को बताया गया कि झारखंड में प्याज की कमी नहीं है. पंडरा बाजार समिति में प्याज भरपूर मात्रा में उपलब्ध है.
मंत्री ने आलू-प्याज के थोक विक्रेता संघ से ज्यादा से ज्यादा जगहों पर प्याज बिक्री सुविधा केंद्र खोलने की अपील की, जहां प्याज की खुदरा कीमत थोक भाव के आस-पास हो. बैठक में खाद्य निदेशक से कहा गया कि वह सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के माध्यम से हर प्रखंड में कम से कम एक सुविधा केंद्र खोलने का निर्देश दें. पीडीएस डीलरों के माध्यम से ऐसे केंद्र खोले जा सकते हैं. नाफेड से भी प्याज की खरीद पर बात की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version