रांची : सीएम हाउस के समीप हुई हत्या मामले में आरोपी रिहा
रांची : अपर न्यायायुक्त एसके पांडेय की अदालत ने सीएम हाउस के समीप पुलिस मुखबिर बुधु दास उर्फ बैद्यनाथ दास हत्याकांड के अारोपी बबलू कुम्हार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया़ अभियोजन की ओर से अदालत में पेश किये गये पांच में से एक भी गवाह ने कांड में बबलू कुम्हार के शामिल […]
रांची : अपर न्यायायुक्त एसके पांडेय की अदालत ने सीएम हाउस के समीप पुलिस मुखबिर बुधु दास उर्फ बैद्यनाथ दास हत्याकांड के अारोपी बबलू कुम्हार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया़ अभियोजन की ओर से अदालत में पेश किये गये पांच में से एक भी गवाह ने कांड में बबलू कुम्हार के शामिल होने की पुष्टि नहीं की़ जबकि मृतक की पत्नी सुकरमणि देवी बबलू कुम्हार के घटना में शामिल होने की बात की कही थी़ इस मामले में गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़
उसके आधार पर गोंदा पुलिस ने बबलू कुम्हार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़उल्लेखनीय है कि सात सितंबर 2018 को रात आठ बजे कांके रोड सीएम आवास के समीप स्थित न्यू पुलिस लाइन के गेट पर पुलिस मुखबिर बैद्यनाथ दास उर्फ बुधु दास को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी़ घटना के वक्त बुधु दास पत्नी के साथ स्कूटी से न्यू पुलिस लाइन स्थित अपने घर जा रहा था़