रांची : भीड़ की हिंसा मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो: दयामनी

रांची : सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला ने कहा है कि साजिश के तहत मॉब लिचिंग की घटनाएं हो रही है़ं ग्रामीण इलाके में कभी इस तरह की घटना नहीं हुई है़ इस घटना से गांवों की सामाजिक समरसता खत्म होगी़ श्रीमती बारला ने कर्रा के सुवारी जलटंडा में 22 सितंबर को हुई मॉब लिचिंग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 9:05 AM
रांची : सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला ने कहा है कि साजिश के तहत मॉब लिचिंग की घटनाएं हो रही है़ं ग्रामीण इलाके में कभी इस तरह की घटना नहीं हुई है़ इस घटना से गांवों की सामाजिक समरसता खत्म होगी़ श्रीमती बारला ने कर्रा के सुवारी जलटंडा में 22 सितंबर को हुई मॉब लिचिंग की घटना में दोषियों को चिह्नित कर अविलंब कार्रवाई की मांग की है
उनके नेतृत्व में आदिवासी-मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच और खुटकटी भुइंहरी परिषद के सदस्यों ने खूंटी उपायुक्त और एसपी से मिल कर इस घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने और कलेम बारला के घरवालों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गयी है़ वहीं, गंभीर रूप से घायल फिलिप होरो और फागु कच्छप के इलाज की व्यवस्था सरकार के स्तर से करने और उन्हें पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गयी है़

Next Article

Exit mobile version