रांची : 40 एएलएस एंबुलेंस होगी शुरूराज्य भर में 40 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस का संचालन दो से तीन दिन में शुरू हो जायेगा. इनमें मेडिकल उपकरणों सहित फैब्रिकेशन का अन्य काम पूरा कर लिया गया है. फिटनेस व दूसरी तकनीकी जरूरतों को पूरा कर इन्हें सड़कों पर उतारने का काम गुरुवार 26 सितंबर से शुरू हो गया है.
गुरुवार को 20 एएलएस एंबुलेंस को विभिन्न जिलों के लिए आरसीएच परिसर से रवाना किया गया. सभी एएलएस एंबुलेंस नेशनल तथा स्टेट हाइवे पर तैनात किये जायेंगे, जहां इनका इस्तेमाल सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डेन ऑवर (दुर्घटना के एक घंटे के भीतर) में अस्पताल पहुंचाने में होगा.
दरअसल, केंद्र प्रायोजित योजना के तहत बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) तथा एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस 108 के नाम से चलायी जा रही है. बीएलएस टाटा विंगर तथा एएलएस फोर्स के वाहन हैं. एएलएस ज्यादा एडवांस एंबुलेंस है, जिसमें बीएलएस से अधिक जीवन रक्षक उपकरण लगे होते हैं. केंद्र ने प्रति एक लाख की आबादी के लिए एक एंबुलेंस दी है