रांची : हज यात्रा में हवाई किराया कम करने की मांग
रांची : हज कमेटी ऑफ इंडिया की बैठक गुरुवार को मुंबई में हुई. इसमें 2020 में हज पर जानेवालों को अौर बेहतर सुविधा देने को लेकर विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों की राय ली गयी. बैठक में झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान ने मांग की है कि इस बार हज यात्रियों को एयर […]
रांची : हज कमेटी ऑफ इंडिया की बैठक गुरुवार को मुंबई में हुई. इसमें 2020 में हज पर जानेवालों को अौर बेहतर सुविधा देने को लेकर विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों की राय ली गयी. बैठक में झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान ने मांग की है कि इस बार हज यात्रियों को एयर इंडिया से आने-जाने में परेशानी हुई, इसलिए अगली बार से बेहतर सर्विस देनेवाली कंपनी की ही सेवा ली जाये. उन्होंने कोलकाता इंबारकेशन प्वाइंट की जगह रांची इंबारकेशन प्वाइंट रहने देने और हवाई किराया कम करने की भी मांग की.