रांची : स्टोरी वीवर डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ, हर पंचायत में खुलेगा डिजिटल लाइब्रेरी
रांची : नीति आयोग के आकांक्षी जिला रुपांतरण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम बुक्स के सहयोग से स्टोरी वीवर डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया. विकास भवन रांची स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने परियोजना का शुभारंभ किया. उपायुक्त ने संबंधित विभागों को हर पंचायत तक परियोजना का विस्तार […]
रांची : नीति आयोग के आकांक्षी जिला रुपांतरण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम बुक्स के सहयोग से स्टोरी वीवर डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया. विकास भवन रांची स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने परियोजना का शुभारंभ किया.
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को हर पंचायत तक परियोजना का विस्तार करने का निदेश दिया. साथ ही उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर भी सभी का ध्यान आकृष्ट कराया. रांची जिला में कुल 100 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित किये गये हैं.
परियोजना के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञ विनीता ने उपस्थित शिक्षकों को लाइब्रेरी के उपयोग एवं मार्गदर्शिका के बारे में बताया, साथ ही इससे संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, शिक्षा विभाग के एपीओ, एडीएफ सात्विक मिश्रा एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षक उपस्थित थे.