चार दिन तक बाधित रहा वाहनों का परिचालन
इटकी. गत चार दिनों से क्षेत्र के व्यवसायी वाहनों का पहिया नहीं हिला है. इससे वाहन मालिकों को घाटा उठाना पड़ रहा है. वाहन मालिकों के अनुसार, 29 जुलाई को ईद के कारण वाहन नहीं चले. 30 जुलाई को चान्हो के सिलागाई गांव में हुई घटना के विरोध में बेड़ो बंद के कारण वाहनों का […]
इटकी. गत चार दिनों से क्षेत्र के व्यवसायी वाहनों का पहिया नहीं हिला है. इससे वाहन मालिकों को घाटा उठाना पड़ रहा है. वाहन मालिकों के अनुसार, 29 जुलाई को ईद के कारण वाहन नहीं चले. 30 जुलाई को चान्हो के सिलागाई गांव में हुई घटना के विरोध में बेड़ो बंद के कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहा. 31 जुलाई को रांची बंद व एक अगस्त को झारखंड बंद के कारण वाहनों के पहिये नहीं हिले.