रांची विवि छात्र संघ के पांचों पदों पर एबीवीपी विजयी, इस पांच मॉडल पर एबीवीपी करेगी काम
सभी हुए निर्विरोध निर्वाचित, दिलायी गयी शपथ रांची : रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ के पांचों पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल की है. इसकी आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को विवि मुख्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने की. कुलपति समाभागर में सभी विजयी प्रतिभागियों को पद और गोपनीयता […]
सभी हुए निर्विरोध निर्वाचित, दिलायी गयी शपथ
रांची : रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ के पांचों पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल की है. इसकी आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को विवि मुख्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने की. कुलपति समाभागर में सभी विजयी प्रतिभागियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने विजयी उम्मीदवारों को माला पहनाकर बधाई दी. मौके पर प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा आदि मौजूद थे.
इस पांच मॉडल पर एबीवीपी करेगी काम
प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फाइव पी के मॉडल पर काम करेगी. इसमें परिसर, प्रवेश, पाठ्यक्रम, परीक्षा और परिणाम पर सुदृढता के साथ काम किया जायेगा. साथ ही कैंपस कैसे सशक्त और सुरक्षित बने इस पर विशेष ध्यान रहेगा. उन्होंने कहा कि रांची विवि के इतिहास में 59 वर्ष बाद पहली बार बिना गठबंधन के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए. यह जीत राष्ट्रवादी विचारधारा की है.