26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया से मुंबई के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन दो से

रांची : दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर विशेष ट्रेन (हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया) चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 08609 हटिया से 02 से 30 अक्तूबर के बीच (प्रत्येक बुधवार को) पांच दिन चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 04 अक्तूबर से 01 नवंबर के बीच (प्रत्येक शुक्रवार को) पांच दिन चलेगी. […]

रांची : दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर विशेष ट्रेन (हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया) चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 08609 हटिया से 02 से 30 अक्तूबर के बीच (प्रत्येक बुधवार को) पांच दिन चलेगी.
वहीं ट्रेन संख्या 08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 04 अक्तूबर से 01 नवंबर के बीच (प्रत्येक शुक्रवार को) पांच दिन चलेगी. इस ट्रेन में दो जेनरेटर कार, थर्ड एसी के चार कोच, सेकेंड एसी के दो कोच, स्लीपर के चार कोच व तीन साधारण कोच समेत कुल 15 कोच होंगे. इस ट्रेन में बुकिंग शुरू हो चुकी है.
ट्रेन संख्या 08609 हटिया से शाम 5.35 बजे खुलेगी. यह ट्रेन राउरकेला से रात 8.35 बजे, झारसुगुड़ा से रात 10.55, बिलासपुर से रात 2.15, रायपुर से सुबह 4.00, दुर्ग से सुबह 4.55, गोंदिया से सुबह 7.00, नागपुर से सुबह 10.25, वर्धा से सुबह 11.30, बडनेरा से दोपहर 1.10, अकोला से दोपहर 2.15, भुसावल से शाम 4.40, ईगतपुरी से रात 9.05 व कल्याण से रात 10.33 बजे खुलेगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनल रात 11.55 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सुबह 7.55 बजे खुलेगी. यह ट्रेन कल्याण से सुबह 8.30 बजे, ईगतपुरी से सुबह 10.20, भुसावल से दोपहर 2.25, अकोला से शाम 4.45, बडनेरा से शाम 6.20, वर्धा से रात 8.07, नागपुर से रात 10.30, गोंदिया से रात 12.17, दुर्ग से रात 2.25, रायपुर से सुबह 3.20, बिलासपुर से सुबह 5.15, झारसुगुड़ा से सुबह 8.45 व राउरकेला से सुबह 10.45 बजे हटिया के लिए प्रस्थान करेगी.
संतरागाछी से बरौनी के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन
रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने संतरागाछी से बरौनी तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संतरागाछी (बंगाल) से एक नवंबर को बरौनी के लिए खुलेगी. वहीं बरौनी (बिहार) से यह ट्रेन तीन नवंबर को खुलेगी.
ट्रेन संख्या 08005 संतरागाछी-बरौनी ट्रेन संतरागाछी से दोपहर 3.30 बजे खुलेगी और बरौनी अगले दिन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08006 बरौनी-संतरागाछी ट्रेन बरौनी से शाम 4.00 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 16 बोगी होगी. यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, जयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा व क्यूल होकर अाना-जाना करेगी.
पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस आज एक घंटे विलंब से खुलेगी
रांची : झाझा–बरौनी–मुजफ्फरपुर–नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार को सुबह 06.45 से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कारण हटिया-पटना पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस को पुनर्निधारित कर चलाया जायेगी. इस कारण यह ट्रेन शनिवार को हटिया से एक घंटे विलंब से खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें